लेखपाल भर्ती परीक्षा में अब तक नकल माफिया के करीबी समेत 21 गिरफ्तार

एक-एक अभ्यर्थी से लिए थे 10-10 लाख रुपये

लेखपाल भर्ती परीक्षा में अब तक नकल माफिया के करीबी समेत 21 गिरफ्तार

लखनऊ, 31 जुलाई । उत्तर प्रदेश के जनपद लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज, बरेली समेत 12 जिलों में राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा रविवार की सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित हुई। परीक्षा के दौरान यूपी एसटीएफ ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर अलग-अलग जिलों सें अब तक 21 सॉल्वर गिरफ्तार किया है। इनमें एक नकल माफिया का करीबी भी शामिल है।

एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ में तैनात पुलिस उपाधीक्षक लाल प्रताप सिंह के नेतृत्व में कार्य कर रही टीम ने प्रयागराज के कटसा निवासी अभियुक्त नरेन्द्र कुमार पटेल और झूंसी निवासी संदीप पटेल को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उनसे पता चला कि इस परीक्षा में कुछ लोग ब्लूटूथ का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके बाद वाराणसी जनपद के कोतवालपुरा आरपी रास्तोगी इंटर कॉलेज में बनाये गए परीक्षा केंद्र से प्रतापगढ़ निवासी दिलीप गुप्ता को कान में लगे ब्लूटूथ के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह प्रयागराज के नैनी स्थित ईश्वर प्रेम विद्या मंदिर के परीक्षा केंद्र से अभ्यर्थी दिनेश को पकड़ा। उसके पास से भी ब्लूटूथ बरामद हुआ। कानपुर के नवाबगंज के डीपीएस कॉलेज से भी एक अभ्यर्थी प्रयागराज के कल्याणपुर निवासी करण को ब्लूटूथ के साथ गिरफ्तार किया है।



पुलिस उपाधीक्षक प्रमेश शुक्ला के नेतृत्व में लगी टीम ने लखनऊ के मड़ियाव के एक कॉलेज से अभ्यर्थी रूपेश, अलीगंज से अमित यादव के स्थान पर बिहार का सॉल्वर संजय कुमार यादव परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। मेरठ की एसटीएफ इकाई ने बागपत के संदीप कुमार की जगह परीक्षा देह रहे सॉल्वर मोहित को गिरफ्तार किया है। पूछताछ कर उसके गिरोह के सरगना को भी पकड़ने का प्रयास जारी है।



प्रयागराज जनपद में कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने मुख्य अभियुक्त प्रयागराज के अतनपुर निवासी विजय कांत पटेल उसका सहायोगी दिनेश यादव, सोनू, को गिरफ्तार किया है। विजय और उसके सहयोगी ने राजस्व लेखपाल परीक्षा में कुल सात अभ्यर्थियों में प्रत्येक अभ्यर्थी से 10-10 लाख रुपये लिए थे। वाराणसी के उदय प्रताप इंटर कॉलेज के परीक्षा दे रहे गिरफ्तार अभियुक्त पुश्पेन्द्र, कानपुर के गोविन्दनगर के कॉलेज से अभियुक्त जय सिंह को उनके परीक्षा केन्द्र पर भेजा। यह बताया कि डिवाइस ऑन रखना और आउट होते ही सभी प्रश्नों का उत्तर सभी अभ्यर्थियों को अलग-अलग मोबाइल से उनके ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से बताया जायेगा।



एसटीएफ ने खुलासा किया है कि नकल एवं शिक्ष माफिया डा. केएल पटेल का करीबी अतनपुर निवासी संदीप के माध्यम से अभ्यर्थियों को अलग-अलग मोबाइल के जरिए विजय अपने सहयोगियों के साथ एक कार में बैठकर पेपर सॉल्वर करवा रहा है। इनके पास से 15 ब्लूटूथ इयर बर्ड, 09 ब्लूटूथ डिवाइस कार्ड दस मोबाइल समेत अन्य चीजे बरामद हुई है।



विजयकांत पेटल, सोनू, दिनेश और नकल माफिया डॉ. के पटेल के आईटीआई कॉलेज में शिक्षक के रूप में तीन वर्श से कार्य कर चुका है। इसके बाद वह इस धंधे में लिप्त हो गया। एक माह पहले ग्रामीण डाक सेवा में पांच लोगों को पैसे लेकर भर्ती कराया है, जिसके बारे में भ एसटीएफ पूछताछ कर रही है।