प्रेम विवाह को लेकर हुई मारपीट में 16 घायल
प्रेम विवाह को लेकर हुई मारपीट में 16 घायल
जौनपुर, 29 दिसंबर (हि.स.)। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के सरोखनपुर भटौली गांव में करीब दो माह पहले हुये प्रेम विवाह को लेकर रविवार की सुबह लड़की और लड़का पक्ष के लोगों के बीच कहा-सुनी के दौरान जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से कुल सोलह लोग घायल हुए हैं।
गांव वाले की मदद से सभी घायलों को इलाज़ के लिए बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक पक्ष के सात लोग गंभीर रूप घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। लड़की पक्ष के राजेश प्रसाद शर्मा (50) ,अनिल शर्मा (45),सुशील शर्मा (43) , दिब्या शर्मा (20) उमादत्य शर्मा (80 )विकास शर्मा (22) ,संजय शर्मा (31) बिशाल शर्मा (18),आरती शर्मा (40),विनय शर्मा (18),बेला देबी (65) ,राबिन शर्मा (25) रिया शर्मा (16 ) घायल हुई है। वही, दूसरी लड़के पक्ष से सभासद की पत्नी पूनम शर्मा (26 ),तन्नू शर्मा (20) हंसा देवी (70 )घायल हुई है। मारपीट के मामले में बदलापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबे ने बताया कि क्षेत्र के सरोखनपुर वार्ड नंबर 14 सभासद का पड़ोस की एक युवती से प्रेम- प्रपंच चल रहा था। करीब दो माह पहले सभासद ने युवती से मंदिर में शादी रचा ली। इसी बात को लेकर दोनों के परिजनों के बीच रंजिश चल रही थी और मार पीट कर लिए। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों की लिखित तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आवश्यक कार्यवाई में जुटी है।