अखिलेश को 'अली जिन्ना' कहना कोई गलत नहीं : केशव प्रसाद मौर्य

सपा-समाजवादी पार्टी नहीं, नमाजवादी पार्टी है

अखिलेश को 'अली जिन्ना' कहना कोई गलत नहीं : केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ, 01 नवम्बर। उपमुख्यमंत्री और लोक निर्माण विभाग मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को 'अखिलेश अली जिन्ना' कहना कोई गलत नहीं है।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव ने जिन्ना के प्रति प्रेम बताकर देश के विभाजन के समय करोड़ों लोगों के संघर्ष को ही नहीं अपितु भारत रत्न सरदार पटेल को भी अपमानित किया है।

उन्होंने कहा कि एक ही विद्यालय में पढ़ने के बाद जिन्ना ने देश को विभाजन कराया था और सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को जोड़ने का कार्य किया था। ये समाजवादी पार्टी नहीं, बल्कि नमाजवादी पार्टी है।

उन्होंने कहा कि ऐसी पार्टी को चुनाव में जनता सबक सिखाने का कार्य करेगी। समाजवादी पार्टी को जिस भाषा में ये समझना चाहते हैं, उस भाषा में जनता समझाने का कार्य करेगी। वर्ष 2022 में 2017 से भी बूरी हालत की जायेगी।