उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र को प्रभावित करेगा पश्चिमी विक्षोभ, हल्की बारिश की सम्भावना
उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र को प्रभावित करेगा पश्चिमी विक्षोभ, हल्की बारिश की सम्भावना

कानपुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। मौसम की गतिविधियों में रोजाना बदलाव हो रहा है और आंधी तूफान व बारिश के बाद सोमवार को पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम सामान्य रहा। हालांकि कुछ जनपदों में तापमान सामान्य से अधिक भी रहा लेकिन लू जैसी स्थिति नहीं रही। मौसम विभाग का कहना है कि 24 अप्रैल को पहाड़ों पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। जिससे उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में 27 व 28 अप्रैल को हल्की बारिश की सम्भावना है। वहीं लू की बात करें तो बुन्देलखण्ड से यह सिलसिला मंगलवार से शुरु होगा।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने सोमवार को बताया कि बीते तीन दिनों से तीन प्रकार की हवाएं चल रही हैं। इन हवाओं की रफ्तार कम होने से मेघ गर्जना आदि मौसमी गतिविधियां सामान्य हैं। सोमवार को पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम सामान्य रहा और कहीं भी लू चलने की स्थिति नहीं है। यह अलग बात है कि कुछ जनपदों में तापमान सामान्य अधिक रहा। सबसे अधिक तापमान बांदा (44.4), हमीरपुर (42.6), कानपुर (42.4), झांसी (42.2) और प्रयागराज (41.9) डिग्री सेल्सियस रहा। अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस वृद्धि होने की सम्भावना है।
--पश्चिमी विक्षोभ करेगा प्रभावित
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पश्चिमी हिमालय पर 24 अप्रैल को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इसकी वजह से उत्तर प्रदेश के तराई वाले जनपदों में मौसम में बदलाव होगा। तेज हवाओं के साथ 27 और 28 अप्रैल को हल्की बारिश की सम्भावना है, जिससे यहां पर उमस भरी गर्मी का प्रभाव देखा जा सकता है।
--थार की गर्म हवाओं से चलेगी लू
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि सोमवार को उत्तर पूर्वी और पश्चिमी दोनों प्रकार की हवाएं चल रही हैं। इससे तापमान में बहुत अधिक बढ़ोत्तरी नहीं हो सकी। मंगलवार से पछुआ हवाएं उत्तर प्रदेश के बुन्देलखण्ड में इलाकों में चलना शुरु हो जाएगी। इससे थार से आ रही गर्म हवाएं लू जैसी स्थिति उत्पन्न करेंगी। बताया कि 22 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भाग मथुरा से लेकर प्रयागराज तक 17 जिलों में लू चलेगी। 23 अप्रैल को इसमें विस्तार होगा और अलीगढ़ से लेकर गाजीपुर तक 44 जिलों में लू चलने की संभावना है। 25 अप्रैल को भी यही स्थिति रहेगी और गाजियाबाद से लेकर चंदौली के 45 जिलों में लू चलेगी। इन दिनों तराई, पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में तापमान हीट वेव को प्रभावित नहीं करेंगे।