मुठभेड़ में 50-50 हजार रुपये के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार
मुठभेड़ में 50-50 हजार रुपये के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार
भदोही,11 सितम्बर। एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार को मुठभेड़ के दौरान 50-50 हजार रुपये के इनामी दो बदमाशाें को गिरफ्तार किया है। दोनों आभूषण व्यवसायी से लूट के मामले में वांछित चल रहे थे।
पुलिस अधीक्षक डाॅ. अनिल कुमार ने बताया कि भदोही-वाराणसी मार्ग के मोरवा पुल के पास बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हुई। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान वाराणसी के कोटवा लोहता निवासी रमजान अली उर्फ लम्बू उर्फ राजू और दूसरा आजमगढ़ निवासी फहीम उर्फ मोटे उर्फ उजैफा के रूप में हुआ है। पूछताछ के दौरान दोनों ने चौरी थाना क्षेत्र में बीती 25 जून को स्वर्ण व्यवसायी के साथ ज्वैलरी व नगद लूट की घटना को अंजाम देने के बात स्वीकारी है।
एसपी ने बताया कि फहीम वर्ष 2019 से आजमगढ़ से फरार चल रहा था, जिस पर हत्या के प्रयास, लूट, धोखाधड़ी सहित शस्त्र अधिनियम के तहत आजमगढ़, जौनपुर, भदोही और दूसरे जनपदों में कई मुकदमे दर्ज हैं। दोनों बदमाशों पर 50-50 हजार रुपये के इनाम घोषित था। ज्वैलरी लूटकांड में शामिल मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपित पूर्व में गिरफ्तार किये जा चुके हैं।