लखीमपुर में टंकी गिरने की जांच करेगी टेक्नीकल असिस्टेंस कमेटी

लखीमपुर में टंकी गिरने की जांच करेगी टेक्नीकल असिस्टेंस कमेटी

लखीमपुर में टंकी गिरने की जांच करेगी टेक्नीकल असिस्टेंस कमेटी

लखनऊ, 28 अप्रैल(हि. स.)। लखीमपुर में पानी की टंकी गिरने के मामले की जांच राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन कराएगा। सोमवार को राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अधिशासी निदेशक बृजराज सिंह यादव ने इस मामले की जांच टीएसी (टेक्नीकल असिस्टेंस कमेटी) से कराने के निर्देश दिए। इस टीम में चीफ इंजिनियर स्तर के तीन अधिकारी होंगे, जो जांच करेंगे कि आखिर किन कारणों ने टंकी टेस्टिंग के दौरान गिरी थी।

अधिशासी निदेशक बृजराज सिंह यादव ने बताया कि टंकी गिरने के मामले में टीएसी जांच के साथ-साथ संबंधित अधिशासी अभियंता, असिस्टेंट इंजिनियर, टीपीआई और कार्यदायी संस्था को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया। इन सभी को एक हफ्ते के भीतर स्पष्टीकरण देना है। इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई भी हो सकती है। टंकी बनाने में इस्तेमाल हुए मेटेरियल की जांच आईआईटी कानपुर करेगा। इसके लिए मेटेरियल का सैंपल आईआईटी कानपुर भेज दिया गया है।

---------------