नगर आयुक्त को कुम्भ कार्यों के निरीक्षण में मिली कई खामियॉ, दी चेतावनी
कुम्भ कार्यो के निरीक्षण में 2 लाख का लगाया जुर्माना
प्रयागराज, 31 दिसम्बर । नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग ने शनिवार को नगर के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे कुम्भ के निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नालियों के निर्माण पर रोष जताते हुए अधिशाषी अभियन्ता तथा अवर अभियन्ता को कड़ी फटकार लगाई एवं निर्देशित किया कि सम्बन्धित ठेकेदार-फर्म के विरूद्ध 2 लाख रुपये का जुर्माना किया जाए।
कार्यों के अंतर्गत सलोरी में ईश्वर शरण पुलिस चौकी पीएनबी तिराहे से पानी टंकी, बहादुर चाय की दुकान होते हुए भुलई का पुरवा में हरिशचन्द्र शुक्ला के मकान तक व गीतांजली हार्डवेयर से मनोज टेण्ट हाउस होते हुए काली माई की मन्दिर से स्वराज नगर बड़ा पार्क होते हुए अपट्रान चौराहे तक निर्माण कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान नालियों का निर्माण मानक के अनुरूप नहीं पाया गया जिस पर नगर आयुक्त ने रोष व्यक्त करते हुए अधिशाषी अभियन्ता को निर्देशित किया कि सम्बन्धित ठेकेदार-फर्म मेसर्स वाई.पी कंस्ट्रक्शन प्रोपराइटर यतेन्द्र पाण्डेय के विरूद्ध 2 लाख रुपये का जुर्माना किया जाए। साथ ही निर्माण कार्यो में लाए जाने मटेरियल की सैम्पलिंग कराया जाए। ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्यो को ध्वस्त करते हुए पुनः निर्माण कराये जाने के निर्देश दिये। उक्त कार्य हेतु सम्बन्धित अवर अभियन्ता को चेतावनी देते हुए निर्देशित किया कि इस तरह की लापरवाही की पुनरावृत्ति न की जाए।
कटरा में घोष स्वीट हाउस से शुक्ला मार्केट ईश्वर शरण डिग्री कालेज पहलवान बाबा मजार होते हुए सदियाबाद रोड तिराहा एम0ई0एस0 क्वार्टर तक सड़क सुदृढीकरण एवं पटरी नाली निर्माण का कार्य भी काफी धीमी रफ्तार में पाया। इस निर्माण कार्यो में भी नगर आयुक्त द्वारा ने निर्देशित किया कि मानक के विपरीत निर्माण कार्यो को ध्वस्त कर पुनः नालियों का निर्माण कराया जाये। साथ ही सम्बन्धित ठेकेदार को चेतावनी दी गयी कि यदि अपने कार्यो में सुधार नही लाया तो इनके विरूद्ध भी जुर्माने की कार्यवाही अमल में लायी जाये। सम्बन्धित अवर अभियन्ता को चेतावनी पत्र जारी किये जाने के निर्देश दिये।
बालसन चौराहा पेट्रोल पम्प के पास कर्नलगंज इण्टर कालेज कुन्दन गेस्ट हाउस, अल्लापुर पुलिस चौकी, लेबर चौराहा, बजरंग चौराहा होते हुए अलोपी मन्दिर तक सड़क नाली सुधार कार्य में निरीक्षण के दौरान बताया गया कि लोगो ने रैम्प का निर्माण करा रखा है। जिससे कार्य कराये जाने मे काफी कठिनाईयों का समाना करना पड़ रहा है। साथ नालियों के निर्माण में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त (बी) को निर्देशित किया कि तत्काल सभी भवनों पर रेड मार्क लगाते हुए सम्बन्धित भवन स्वामियों को नोटिस भेजा जाए कि वह स्वतः ही अपना अवैध निर्माण तोड़वा लें अन्यथा नियमानुसार कार्यवाही हेतु बाध्य होना होगा।
इसी प्रकार नगर आयुक्त ने अल्लापुर में पुलिस चौकी से बक्शी बॉध पम्पिंग स्टेशन व बाघम्बरी गद्दी होते हुए ओल्ड जीटी रोड तक सड़क सुधार कार्य का भी निरीक्षण किया। इस कार्य में भी कार्य की प्रगति काफी धीमी पायी गयी। जिस पर नगर आयुक्त ने सम्बन्धित अधिशाषी अभियन्ता तथा अवर अभियन्ता को कार्यो में प्रगति के साथ ससमय कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। इस दौरान अपर नगर आयुक्त अम्बरीश बिन्द, कर्नल आरबी सिंह, सभी अधिशाषी अभियन्ता, अवर अभियन्ता, सम्बन्धित फर्म के ठेकेदार एवं नगर निगम की अतिक्रमण टीम भी उपस्थित रही।