पहली तिमाही में शेयर बाजार के निवेशकों को 25.46 लाख करोड़ का मुनाफा
पहली तिमाही में शेयर बाजार के निवेशकों को 25.46 लाख करोड़ का मुनाफा
नई दिल्ली, 01 जुलाई। कोरोना संक्रमण की वजह से पूरे देश में आर्थिक मंदी वाला माहौल बना हुआ है। इसकी वजह से देश की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ा। कई उद्योग धंधे बंद हो गए। साथ ही देश में बेरोजगारी की दर भी बढ़ गई। साल 2021-22 की अप्रैल के महीने में कोरोना की दूसरी लहर ने अपनी शुरुआत के बाद तीन लाख से ज्यादा लोगों की जान तो ली ही, पूरे देश को आर्थिक मंदी वाले हालात में पहुंचा दिया। इसी निराशा वाले माहौल के बीच भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों के वारे न्यारे हो गए। उनकी संपत्ति इसी अवधि के दौरान खूब बढ़ी। पहली तिमाही के दौरान शेयर बाजार में लगातार बने तेजी के माहौल के कारण अप्रैल से लेकर जून महीने के बीच भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति में 25.46 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही के दौरान भारतीय शेयर बाजार का सेंटीमेंट लगातार पॉजिटिव बना रहा है। किसी-किसी मौके पर शेयर बाजार नेगेटिव सेंटीमेंट्स की चपेट में भी आया, लेकिन शेयर बाजार में ज्यादातर तेजी का ही रुख बना रहा। इस वजह से इस साल अप्रैल से लेकर जून के बीच की तिमाही में भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को कुल 25,46,954.71 करोड़ रुपये कम मुनाफा हो चुका है।
पहली तिमाही के इन तीन महीने के दौरान 30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स में 2,973.56 अंक का उछाल आ चुका है। 31 मार्च 2021 को सेंसेक्स 49,509.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ था जबकि 30 जून को सेंसेक्स 2,973.56 अंक की उछाल के साथ 52,482.71 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह 31 मार्च 2021 को एनएसई का निफ्टी 14,691 अंक के स्तर पर था, जो 3 महीने बाद 30 जून को 1,030.50 अंक की उछाल के साथ 15,721.50 अंक के तक पहुंच गया।
भारतीय शेयर बाजार में आए इस उछाल को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप के रूप में भी देखा जा सकता है। मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान 24 मई को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ डॉलर यानी करीब 220 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया था। जबकि सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों का मार्केट कैप 90.82 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2,04,30,814.54 करोड़ रुपये हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में हुई बढ़ोतरी खुद ब खुद निवेशकों की संपत्ति में हुई बढ़ोतरी की कहानी बताती है।
जानकारों का कहना है कि निवेशकों की संपत्ति में हुई इस बढ़ोतरी की एक बड़ी वजह 2020-21 की आखिरी तिमाही यानी जनवरी से जून की तिमाही के दौरान कंपनियों के वित्तीय नतीजों की बेहतरी रही है। ज्यादातर लिस्टेड कंपनियों के वित्तीय नतीजे पिछले वित्त वर्ष के आखिरी तिमाही में बेहतर आए। इसकी वजह से शेयर बाजार को सपोर्ट मिला और बाजार में लगातार तेजी का रुख बना रहा। जिसका परिणाम आखिरकार निवेशकों की संपत्ति में 25.46 लाख करोड़ रुपये के इजाफे के रूप में सामने आया।