बलिया में एनएच 31 पर लगा भीषण जाम

बलिया में एनएच 31 पर लगा भीषण जाम

बलिया में एनएच 31 पर लगा भीषण जाम

बलिया, 23 नवंबर (हि.स.)। जिले की बिहार के बक्सर से लगी सीमा पर भरौली में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर शुक्रवार तड़के से ही लगा जाम मुसीबत बन गया। नरही थाना क्षेत्र के कई गांवों के बच्चे स्कूल तक नहीं जा सके।

बिहार के तरफ से आने वाली ट्रकें भारी संख्या में भरौली में प्रवेश करती हैं। शुक्रवार को सुबह जब लोग राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर पहुंचे तो देखा कि भरौली से लक्ष्मणपुर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं। सड़क के दोनों लेन एकदम पैक थे। हालात ये बन गए कि दुपहिया और साइकिल तक को बड़े वाहनों के बीच घंटों फंसे रहना पड़ा। सुबह आठ और नौ बजे स्कूल टाइम होने के कारण बच्चे सड़क पर आए तो उन्हें भी घंटों रुकना पड़ा। आखिरकार कई विद्यालयों ने संदेश भेजकर बच्चों से वापस घर जाने की अपील की। उधर, सरकारी और गैरसरकारी कार्यालयों के कामकाजी लोगों को भी जाम की वजह से गन्तव्य तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ा। अक्सर लगने वाले लंबे जाम को लेकर लोगों में आक्रोश दिखा। लोग पुलिस को कोसते नजर आए। क्योंकि जाम को हटाने में पुलिस कहीं भी तत्पर नहीं दिखी।