इलाहाबाद हाई कोर्ट में विश्वेश्वर-ज्ञानवापी केस की सुनवाई 18 सितंबर को

इलाहाबाद हाई कोर्ट में विश्वेश्वर-ज्ञानवापी केस की सुनवाई 18 सितंबर को

इलाहाबाद हाई कोर्ट में विश्वेश्वर-ज्ञानवापी केस की सुनवाई 18 सितंबर को

प्रयागराज, 12 सितंबर । वाराणसी के विश्वेश्वर-ज्ञानवापी मामले में मंगलवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट में होने वाली सुनवाई वकीलों के कार्य बहिष्कार के चलते नहीं हो सकी। चीफ जस्टिस की बेंच में आज मामले की सुनवाई होनी थी। अब इस केस की सुनवाई 18 सितंबर को होगी।



वाराणसी कोर्ट में दायर सिविल वाद के मामले में सिविल वाद की पोषणीयता को लेकर सुनवाई होगी। इस मामले की सुनवाई जस्टिस पांडिया की कोर्ट में हुई थी। कोर्ट ने मामले में फैसला भी सुरक्षित कर लिया था। अब यह केस चीफ जस्टिस की बेंच में सूचीबद्ध किया गया था। ज्ञानवापी सर्वे पर निचली अदालत के निर्देश को भी चुनौती दी गई।