मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देगी सरकार : नंद गोपाल नन्दी
मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देगी सरकार : नंद गोपाल नन्दी
लखनऊ, 26 अप्रैल । प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री नन्द गोपाल नंदी ने सोमवार को कहा कि सरकार उत्तर प्रदेश मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देगी। उन्होंने बताया कि प्रथम कड़ी में मेडिकल वैल्यू ट्रेवल व पर्यटन क्षेत्र के आवश्यकताओं, अपेक्षाओं व सम्भावनाओं को चिन्हित करने हेतु इस पर काम किया जायेगा। वह ‘सेवा क्षेत्र से निर्यात को प्रोत्साहन’ विषय पर होटल-द सेन्ट्रम, सुशांत गोल्फ सिटी में आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।
नंद गोपाल नंदी ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित चैम्पियन सर्विस सेक्टर स्कीम के 12 क्षेत्रों में से पांच क्षेत्रों क्रमशः मेडिकल वैल्यू ट्रैवल, पर्यटन, शिक्षा, आईटी/आईटीईएस व लॉजिस्टिक्स का चयन प्रथम चरण में चैम्पियन सेक्टर्स के रूप में करते हुए राज्य सेवा क्षेत्र निर्यात नीति के प्रख्यापन का निर्णय शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर लिया गया है।
मंत्री ने कहा कि निर्यात सभी देशों की अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण आधार स्तम्भ होता है तथा देश के विकास में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करता है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021-22 में फरवरी 2022 तक प्रदेश से कुल 1,40,124 करोड़ रुपये का मर्चेन्डाइस निर्यात हुआ है, जिसको प्रोत्साहन प्रदान करने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा संचालित उपादानों में वृद्धि की जा रही है।
इस अवसर पर मंत्री जी ने कहा कि मेडिकल वेल्यू ट्रेवल तथा पर्यटनके क्षेत्र में निर्यात प्रोत्साहन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए चिकित्सा, शिक्षा, एमवीटी से जुड़े विभागों तथा स्टेक होल्डर्स से महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए हैं।
उन्होंने कहा कि विगत कुछ वर्षों में प्रदेश एक आकर्षक निवेश प्रोत्साहक राज्य के रूप में स्थापित हुआ है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार उद्यमियों तथा निवेषकों की प्रत्येक समस्या का समाधान करने हेतु तत्पर है तथा एक कदम आगे बढ़कर कार्य करने हेतु कृत संकल्पित है।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने कहा कि सेवा निर्यात के क्षेत्र में असीमित सम्भावनाएं हैं। आवश्यकता है तो उन सम्भावनाओं को चिन्हित करते हुए धरातल पर उतारने की।
प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन मुकेश मेश्राम ने कहा कि प्रदेश में व्यापक धार्मिक, सांस्कृतिक व प्राकृतिक पर्यटन की सम्भावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इन पर्यटन सम्भावनाओं को समाहित करते हुए विलेज, इको, एग्रो टूरिज्म के साथ-साथ वेलनेस टूरिज्म को प्रोत्साहित करने हेतु कार्ययोजना बना रही है। इस अवसर पर उन्होंने होटल एण्ड रेस्टोरेन्ट एसोसिएशन के साथ एक एमओयू भी साइन किया।
इस अवसर पर डॉ अभय सिन्हा महानिदेशक, सेवा निर्यात प्रोत्साहन परिषद ने उत्तर प्रदेश के सेवा क्षेत्र से होने वाले निर्यात परिदृश्य पर विस्तृत चर्चा की।