उप मुख्यमंत्री बृजेश ने दिव्यांगों को वितरित किया ट्राई साइकिल
जर्जर राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह अशोक स्तम्भ ठीक कराने को सौंपा ज्ञापन
प्रयागराज, 11 जून। प्रयागराज पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को सर्किट हाउस में भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने मुट्ठीगंज राजा का बारा हाथा में स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पार्क में जर्जर पड़े अशोक स्तम्भ को ठीक कराने के लिए ज्ञापन दिया। तत्पश्चात् उन्होंने सर्किट हाउस में दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरण किया।
भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने ज्ञापन देते हुए उन्हें अवगत कराया कि इसके लिए प्रयागराज के जिला एवं नगर निगम प्रशासन को सामाजिक संगठन जनहित संघर्ष समिति द्वारा कई बार पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया। लेकिन अभी तक इस पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। इस कारण क्षेत्र की जनता में आक्रोश व्याप्त है। इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह अशोक स्तम्भ का पुनर्निर्माण करते हुए ठीक कराया जाए। जिस पर उपमुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि इस कार्य को जल्द से जल्द कराया जाएगा।
सर्किट हाउस में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लगभग बीस दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरित किया। जिसे पाकर दिव्यांगों के चेहरों पर संतोष एवं खुशी झलक रही थी। ट्राई साइकिल वितरण के समय श्री पाठक के साथ विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह, महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, जिलाध्यक्ष जमुनापार विभव नाथ भारती, पार्षद किरन जायसवाल, राजेश केसरवानी, विवेक अग्रवाल, बृजेश मिश्रा, रमेश पासी, राजन शुक्ला आदि उपस्थित रहे।