प्रयागराज: उद्योग धंधों को बढ़ावा देना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता : मण्डलायुक्त

उद्यमियों की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर करें निस्तारित

प्रयागराज: उद्योग धंधों को बढ़ावा देना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता : मण्डलायुक्त
प्रयागराज, 29 जून । मण्डलायुक्त संजय गोयल ने मंगलवार को गांधी सभागार में मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक में अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित करने का निर्देश दिया है। कहा है कि उद्योग धंधों को बढ़ावा देना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। उद्योग धंधों के बढ़ने से लोगों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।

 
मण्डलायुक्त ने सभी बैंकंर्स को उद्यमियों के बैंकों में लम्बित आवेदन पत्रों को समय एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने का निर्देश दिया। कहा कि बैंकों में बिना किसी कारण के उद्यमियों के आवेदन पत्रों के लम्बित पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। 

 
 उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार, एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत लम्बित आवेदन पत्रों को तत्काल निस्तारित किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने इसके लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे स्वयं रूचि लेकर तथा बैंको से समन्वय स्थापित कर आवेदन पत्रों को निस्तारित कराना सुनिश्चित करें।


 गोयल ने कहा कि शासन द्वारा संचालित रोजगारपरक योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराकर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाये। उपस्थित अधिकारियों को इसका सोशल मीडिया पर भी व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के लिए कहा। साथ ही जनसेवा केन्द्रों में बैनर व पोस्टर के माध्यम से इन योजनाओं के बारे में जानकारी दें, जिससे केन्द्रों में आने वाले इन योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर इन योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठायें। 
बैठक में उद्यमियों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र नैनी में स्ट्रीट लाइट सम्बंधी शिकायत पर मण्डलायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द दूर करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने विद्युत तारों पर पेड़ की डाल टूटकर गिरने की समस्या पर विद्युत लाइनों के अन्तर्गत आ रहे पेड़ों का सर्वे कर उनकी छंटाई कराने के लिए अधिशासी अभियंता नैनी को निर्देशित किया।