एनएसयूआई ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय कैंपस में भारत बंद का किया समर्थन व दी गिरफ्तारी
एनएसयूआई ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय कैंपस में भारत बंद का किया समर्थन व दी गिरफ्तारी
भारत बंद को समर्थन करने के क्रम में एनएसयूआई इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने सर्वप्रथम इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कैंपस में बैनर पोस्टर व नारे लगाते हुए सभी को इसके बारे में जागृत किया,कैम्पस में पर्चा वितरित किया साथ ही जब बंद कराने के लिए छात्र विश्वविद्यालय मार्ग की ओर निकले तभी इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ भवन पर तैनात भारी पुलिस बल ने बलपूर्वक उन्हें रोकने का प्रयास किया जिससे कि छात्र नहीं माने वह आगे बढ़ गए,पुनः पुलिस प्रशासन द्वारा भारी पुलिस बल तैनात कर बड़ी संख्या में एनएसयूआई के छात्रों का को गिरफ्तार कर लिया गया व उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया गया।
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष व इविवि उपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हम किसान पुत्रों से सरकार चाहे जितनी भी तानाशाही कर ले,किसानों के साथ इस लड़ाई में पूरा युवा व छात्र सम्मिलित है।
गिरफ्तारी देने वालों में इलाहाबाद एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अक्षय यादव क्रांतिवीर,विश्वविद्यालय प्रभारी हरिकेश हैरी, इकाई अध्यक्ष सत्यम कुशवाहा,अभिषेक व्दिवेदी,अभिषेक सिंह,वीरेंद्र कुमार आदि रहे।