शिक्षा निदेशालय कर्यालय के सामने धरना प्रदर्शन और घेराव

बेरोजगारी को देखते हुए आज आंदोलन शुरू

शिक्षा निदेशालय कर्यालय के सामने धरना प्रदर्शन और घेराव

16 दिसम्बर से आमरण अनशन किया गया ,  इलाहाबाद जन कल्याण समिति के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन और अनेक साथियों के साथ किया सहयोग वहीं दिव्यांग अभ्यर्थियो का समर्थन किया और उनके ज़रूरत का सामान भी मोहिया कराया और आमरण अनशन  पे बैठे, दिव्यांग अभ्यर्थियो द्वारा अपने प्रत्यावेदन के माध्यम से निम्नलिखित बिंदुओं पर नियमानुसार कार्यवाही किये जाने की प्रार्थना की गई है।

1- 69000 बेसिक शिक्षक भर्ती में RPWD Act2016 का पालन करते हुए नियमानुसार 4 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए।

2-श्रवणहास और दृष्टिबाधित दिव्यांगजनो की बची हुई सीटों को चलन क्रिया बाधित अभ्यर्थी से भरी जाये।

3- पिछली भर्तियो की 1350 बैकलाग की सीटें 69000 बेसिक भर्ती में जोङी जाये।
4-  69000 बेसिक शिक्षक भर्ती में दिव्यांग अभ्यर्थियो को नियमानुसार ओवरलैप कराया जाए
उपर्युक्त मांगो को लेकर 14 दिसम्बर से दिव्यांग अभ्यर्थी शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में धरना दे रहे हैं, ये मांगे जब तक सचिव स्तर और शाशन स्तर से मान नही ली जाएंगी धरना चलता रहेगा। अन्य सभी दिव्यांग अभ्यर्थी शिक्षा निदेशालय का घेराव किये।