रामानुजनगर प्रबन्धसमिति कि बैठक सम्पन्न तीन प्रमुख प्रस्ताव पारित

रामानुजनगर प्रबन्धसमिति कि बैठक सम्पन्न तीन प्रमुख प्रस्ताव पारित

रामानुजनगर प्रबन्धसमिति कि बैठक सम्पन्न तीन प्रमुख प्रस्ताव पारित

पूर्व सूचना अनुसार श्री रामानुजनगर प्रबन्धसमिति आचार्य बाङा  कि मह्त्व पूर्ण बैठक समिति के अध्यक्ष स्वामी रामेश्वराचार्य कि अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई 
बैठक के प्रारंभ मे प्रबन्धसमिति के कोषाध्यक्ष जगद्गुरु स्वामी घनश्यामाचार्य जी महाराज ने उपस्थित संन्तसमुदाय को सम्बोधित करते हुए बैठक के तिन मह्त्व पुर्ण बिन्दुओं जिसमे पहला प्रशासन द्वारा पुरानी परंपरा के अनुसार आचार्य बाङा नगर हेतु भूमि सिधे रामानुजनगर प्रबन्धसमिति को प्रदान कि जाए तथा समिति हि भूमि वितरण का कार्य अपने द्वारा सम्पन्न कराए दूसरा कोरोना महामारी को ध्यान मे रखते हुए मेला प्रशासन 90 बीघे के स्थान पर 140 बीघे भूमि दो अथवा तिन घाटे मे हि समायोजित कर आवटित करे साथ हि जिन सिविराध्यक्षो को मूल भूत सुविधाएं नही मिलती है उन्हें अवश्य प्रदान कि जाए तीसरा मेला क्षेत्र मे बनने वाले श्री रामानुज मार्ग को नगर के मध्य बनया जाय 
उपरोक्त प्रस्तावो पर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्रीधराचार्य जी श्री महंत पुरुषोत्तमाचार्य जी तथा महंत सूदर्शनाचार्य आदि ने अपने सम्बोधन में जोर देते हुए मेला प्रशासन से अनुपालन कि अपिल किया 
बैठक मे यह भी सर्वसम्मत से तय हुआ कि आचार्य बाङा मे पूर्व वर्षों मे बसने वाले सभी सन्त महात्माओ तथा नये संन्तो को भी वरिष्ठता के क्रम स्थान प्रदान किया जाएगा 
बैठक को मेला सलाह कार्य के समिति के सदस्य फूलचन्द्र दुबे विहिप के संन्त प्रमुख शंकर देव त्रिपाठी राजेन्द्र तिवारी दुकान जी आदि ने भी सम्बोधित किया 
अपने अध्यक्षी सम्बोधन मे स्वामी रामेश्वराचार्य जी ने उपरोक्त तीनों प्रस्ताव का अनुमोदन करते हुए बताया की रामानुजनगर प्रबन्धसमिति निर्विवाद रुप से कार्य करते हुए सभी को सम्मान पूर्वक आचार्य बाङा मे बसाते हुए परंपराओ का पूर्ण पलान किया जाएगा अध्यक्ष जी ने अयोध्या वृन्दावन चित्रकूट काशी जौनपुर तथा मध्यप्रदेश से पधारे संन्तो के प्रति विशेष आभार ज्ञापित किया बैठक का संचालन समिति के कार्यवाहक महामंत्री स्वामी अखिलेश्वाराचार्य ने किया