गैस के दाम एक माह मे दो बार बढ़ाए जाने पर अधिवक्ताओं ने जताया विरोध
गैस के दाम एक माह मे दो बार बढ़ाए जाने पर अधिवक्ताओं ने जताया विरोध
समाजवादी पार्टी से जुड़े अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट सथित डॉ०अमबेडकर मुर्ति स्थल पर केन्द्र सरकार द्वारा एक माह मे लगातार दो बार रसोई गैस के दाम बढ़ाए जाने पर विरोध जताया।अधिवक्ता व महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी सै० इफ्तेखार हुसैन की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने ज़ोरदार प्रदर्शन कर चेतावनी दी की महंगाई की मार से कराह रही जनता को राहत पहोँचाने को गैस के दाम केन्द्र सरकार वापिस ले नहीं तो सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन को बाध्य होना पड़ेगा।श्री इफ्तेखार ने आरोप लगाया की केन्द्र सरकार के विरोध में जब भी जनता सड़को पर होती है तो जान बूझ कर मोदी सरकार कुछ ऐसा कर देती है की लोग उस विरोध को छोड़ कर दूसरी ओर विरोध मे लग जाते हैं।लेकिन अब ऐसा नही होगा किसान आन्दोलन और कृषि बिल के काले कानून के विरोध के साथ केन्द्र सरकार के हर अलोकतांत्रिक व जनविरोधी फैसले का विरोध समाजवादी पार्टी करती रहेगी।विरोध करने वालों में अधिवक्ता रविन्द्र यादव रवि,किताब अली,मशहद अली खाँ,मो०ज़ैद,जमील अंसारी,जी एस यादव,अहमद अली सिद्दीक़ी,फरीद राईन,विक्रम पटेल,औन ज़ैदी,जॉन ज़ैदी,सै०मो०अस्करी,काशान सिद्दीकी,आकिब जावेद खान,राकेश यादव,लालजी यादव,वक़ार अहमद,मो०ज़फर आदि थे।