वायु सेना परेड एवं प्रदर्शन से पूर्व भारतीय वायु सेना चलाएगी प्रचार-प्रसार प्रदर्शन वाहन अभियान
वायु सेना परेड एवं प्रदर्शन से पूर्व भारतीय वायु सेना चलाएगी प्रचार-प्रसार प्रदर्शन वाहन अभियान
प्रयागराज, 20 सितम्बर । प्रयागराज में वायु सेना दिवस समारोह 2023 के अवसर पर आज 11वें प्रचार-प्रसार प्रदर्शन वाहन अभियान का शुभारम्भ किया गया। इसके अंतर्गत 25 सितम्बर तक प्रयागराज के 5 शिक्षण संस्थानों में प्रचार प्रसार कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
यह जानकारी रक्षा मंत्रालय, प्रयागराज के पीआरओ शान्तनु प्रताप सिंह ने देते हुए बताया कि यह प्रयागराज के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिसमें वे भारतीय वायुसेना की विभिन्न शाखाओं में अपना भविष्य चुनने के विविध विकल्पों के विषय में भारतीय वायु सेना की टीम के सदस्यों से आमने-सामने बातचीत कर सकते हैं। इस वाहन में युवाओं को भारतीय वायु सेना की एक झलक प्रस्तुत करने हेतु फ्लाइंग सिम्युलेटर, टच स्क्रीन कियोस्क, वर्चुअल रियलिटी उपकरण, वायुयानों के छोटे मॉडल एवं एलईडी डिस्प्ले आदि लगे हुए हैं।
उन्होंने बताया कि पांच शिक्षण संस्थानों में सिविल लाइंस स्थित सेंट जोसेफ कॉलेज में बुधवार को किया गया। शम्भूनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलाजी झलवा, सीएमपी डिग्री कॉलेज, मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी और दिल्ली पब्लिक स्कूल नैनी में किया जायेगा।
शान्तनु प्रताप सिंह ने बताया कि प्रयागराज में भारतीय वायु सेना की 91वीं वर्षगांठ के आयोजन की श्रृंखला में इस रोड ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्षगांठ के अवसर पर भारतीय वायु सेना द्वारा प्रयागराज के संगम क्षेत्र, ओडी फोर्ट पर एक शानदार एवं रोमांचकारी वायु प्रदर्शन का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसे सरस्वती घाट, अरैल घाट, शास्त्री पुल एवं झूंसी क्षेत्र से भी देखा जा सकता है। यह वायु प्रदर्शन प्रयागराज के लोगों के दर्शन हेतु 06 और 08 अक्टूबर को दोपहर 2ः30 बजे से प्रारम्भ होगा।