शंकरगढ़ पुलिस ने डीसीएम में मवेशी ले जाते तीन को किया गिरफ्तार
शंकरगढ़ पुलिस ने डीसीएम में मवेशी ले जाते तीन को किया गिरफ्तार
प्रयागराज, 20 सितम्बर। शंकरगढ़ पुलिस ने बीती रात्रि में मुखबिर की सूचना पर नारी बारी से तीन अभियुक्तों को मवेशी ले जाते गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से डीसीएम में बर्बरता पूर्वक लादे गये छह गाय, दो बछिया, तीन भैंस व उसके दो बच्चे (पंड़वा) बरामद किया है।
शंकरगढ़ थाना प्रभारी ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस आयुक्त के निर्देशन में पशुओं के प्रति क्रूरता करने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर व सहायक पुलिस आयुक्त बारा के पर्यवेक्षण में गिरफ्तारी की गयी। उन्होंने बताया कि पकड़े गये राघवेन्द्र बेल्थरे पुत्र चतुर प्रसाद बेल्थरे ग्राम चौधरी मोहल्ला पाटन थाना पाटन जिला जबलपुर मप्र, गुड्डू पाल पुत्र स्व. भारत पाल निवासी पडरई थाना तेन्दू घेडा जिला दमोह मप्र एवं विजय बुल्लार यादव पुत्र स्व.राजपति यादव ग्राम सराय पवारा थाना पवारा जिला जौनपुर उप्र हैं। ये तीनों डीसीएम नम्बर यूपी 70एलटी 7240 में बर्बरता पूर्वक ले जा रहे थे।
थाना शंकरगढ़ प्रभारी ने वार्ता करने पर बताया कि ये मवेशियों को जबलपुर में स्थित डेयरी ले जा रहे थे। मवेशी काफी मात्रा में दूध देती थी और कुछ गाभिन भी थी। उन्होंने बताया कि इनकी कमी यही रही कि आवश्यकता से अधिक मात्रा में इन्होंने मवेशियों को लाद लिया था। गिरफ्तार करने पर जबलपुर से व्यापारी गण आ गये। आज बुधवार को तीनों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां इनकी जमानत की तैयारी चल रही थी।