हिन्दी पखवाड़ा पर हुआ 'पर्दा उठाओ, पर्दा गिराओ' नाट्य का मंचन
हिन्दी पखवाड़ा पर हुआ 'पर्दा उठाओ, पर्दा गिराओ' नाट्य का मंचन
प्रयागराज, 20 सितम्बर। ईश्वर शरण पीजी कॉलेज में हिन्दी विभाग एवं भाषा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हिन्दी पखवाड़ा के अन्तर्गत बुधवार को डॉ गायत्री सिंह के संयोजन में साहित्यकार उपेन्द्रनाथ अश्क द्वारा लिखित नाटक ‘पर्दा उठाओ, पर्दा गिराओ’ नाट्य का मंचन महाविद्यालय के मदन मोहन मालवीय सभागार में प्रस्तुत किया गया।
यह जानकारी डॉ मनोज कुमार दूबे ने देते हुए बताया कि मंच पर विद्यार्थियों वैभव त्रिपाठी, प्रियांशु, अमन, अमरजीत कुमार, अमरनाथ ठाकुर, ममता, कोमल, अनिल कुमार, अनामिका, संतराम, संजीत कुमार, विजय शुक्ला, राज ने कुशल अभिनय से सभी दर्शकों को प्रभावित किया। मंच प्रबंधक अमरनाथ श्रीवास्तव, सहयोगी निर्देशक रुचि गुप्ता और निर्देशक असगर अली ने नेपथ्य सहयोग किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनन्द शंकर सिंह ने किया। कार्यक्रम के उपरांत उन्होंने नाट्य मंचन के समस्त सहयोगियों को प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया। कार्यक्रम संचालन डॉ गायत्री सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ महेश प्रसाद राय ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के विविध संकायों के सम्मानित प्राध्यापक, शोधार्थी और छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।