कैबिनेट मंत्री ने भगवतपुर और असरावल में वैक्सीन टीकाकरण केंद्र का किया निरीक्षण
वैक्सीन टीकाकरण जीवन को कोविंड महामारी से सुरक्षित करने का कारगर टीका है-मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह
प्रयागराज 15 मई,2021।कोविड महामारी से बचाव के लिए जीवन को बचाने में सहायक वैक्सीन टीकाकरण ही कारगर है यह बातें कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने असरावल और भगवतपुर में वैक्सीन टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण के दौरान वैक्सीन टीकाकरण लगवाने युवाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों व महिलाओं से संवाद के दौरान कही।
प्रयागराज के विधानसभा शहर पश्चिमी में युवाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों की मांग पर नए टीकाकरण केंद्र का शुक्रवार को निरीक्षण करने सिद्धार्थ नाथ सिंह पहुँचे।भगवतपुर,असरावल में युवाओं के अंदर वैक्सीन लगवाने का काफी उत्साह देखने को मिला। डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन तथा नर्सो से मिलकर टीकाकरण की जानकारी,तदुपरांत वैक्सीन लगवाने के प्रतीक्षारत नागरिकों,महिलाओं एवं युवाओं से संवाद किया और अभिभावक की तरह सलाह दिया कि बिल्कुल न घबराएं,यह जीवन को सुरक्षित बनाने का प्रयास है।अपने पड़ोसी आदि को प्रेरित करें कि टीकाकरण से कोई नुकसान नहीं है बल्कि जीवन को सुरक्षित बनाने का टीका है।प्रदेश में पर्याप्त टीकाकरण वैक्सीन उपलब्ध है सभी लोगों से अपील किया कि कोरोना दौर अभी खत्म नहीं हुआ,मैं तो ईश्वर से प्रार्थना है कि घर गांव शहर तथा प्रदेश में तीसरी लहर न पाएं।यह तभी हो सकता है जब हम सब सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर,मास्क पहनकर घर से जरूरी कार्य हो तभी निकलें और समय समय पर साबुन से हाथ धोते रहे या हैंड सैनिटाइजर लगाते रहे,साथ ही किसी को सर्दी,जुखाम ,बुखार आदि आ रहा है तो तुरंत कोविंड जांच अवश्य कराएं।शुरुआत में कोविंड जानकारी मिलने पर समय से डॉक्टरों की सलाह पर दवाइयां लेकर ठीक हो जाएंगे। सभी जानते है कि लापरवाही हटी तो दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है।
हर नागरिक की सतर्कता से अपना और अपने परिवार को सुरक्षित रखकर जीवन को महामारी से बचा सकते है।युवाओं को टीकाकरण के लिए तेजी से आगे बढ़कर टीका लगवाने का संकल्प लेना होगा।