बलिया : हाईस्कूल में हिमांशु गुप्ता व इंटरमीडिएट में कार्तिक सिंह बने जिला टॉपर

बलिया : हाईस्कूल में हिमांशु गुप्ता व इंटरमीडिएट में कार्तिक सिंह बने जिला टॉपर

बलिया : हाईस्कूल में हिमांशु गुप्ता व इंटरमीडिएट में कार्तिक सिंह बने जिला टॉपर

बलिया, 25 अप्रैल (हि.स.)। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व 12वीं की परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया। जिसका लाखों विद्यार्थियों को बेसब्री से इंतजार था। हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में हिमांशु गुप्ता 96.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टापर बने। जबकि इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में कार्तिक कुमार सिंह ने 500 में 448 अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया।

ज्ञान ज्योति इंटर कालेज कुशहा जजौली के हिमांशु गुप्ता को 76.17 प्रतिशत अंक मिले हैं। उनके पिता जयप्रकाश गुप्ता ने बेटे के जिला टॉपर बनने पर खुशी जताई है। हाईस्कूल की परीक्षा में टापर की सूची में ग्यारह लड़कियों ने स्थान बनाया है।

वहीं, इंटर में बाबा गोरखनाथ इंटर कालेज भीमपुरा के कार्तिक सिंह ने 89.60 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। बेटे की इस सफलता पर पिता राकेश सिंह मिठाई बांट रहे थे। इंटर की परीक्षा में जिला टाप करने वालों में भी ग्यारह लड़कियां शामिल हैं। यूपी बोर्ड की परीक्षा में सफल मेधावियों को बधाइयों का ताँता लगा है।