यूपी बोर्ड : नकल माफियाओं पर कसा शिकंजा, 65 साल्वर सलाखों के पीछे
यूपी बोर्ड : नकल माफियाओं पर कसा शिकंजा, 65 साल्वर सलाखों के पीछे
प्रयागराज, 22 फरवरी । प्रदेश शासन की मंशानुरूप यूपी बोर्ड ने नकल माफियाओं पर काफी हद तक शिकंजा कस दिया है। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी की तीसरी नजर ने नकलचियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है। प्रदेश भर में बुधवार तक विभिन्न विषयों की परीक्षाओं में 65 साल्वर पकड़े जा चुके हैं। इनमें अधिकांश दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे थे।
इन सभी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई है। सभी को जेल भेज दिया गया है। पूर्वांचल के दो जिलों गाजीपुर एवं बलिया में सबसे ज्यादा प्रॉक्सी परीक्षार्थियों के खिलाफ एफआरआई दर्ज हुई है। आगरा में पांच मुन्नाभाई पकड़े गए हैं। बोर्ड की सख्ती से नकल के लिए संवेदनशील जिलों में परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हो रही है और केंद्रों के बाहर भी शांति रही है। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए यूपी बोर्ड प्रतिदिन अपनी रणनीति को अपडेट और बदल रहा है।
बुधवार को हाईस्कूल संस्कृत व संगीत वादन एवं इंटर चित्रकला व उर्दू समेत विभिन्न राज्य भाषाओं की परीक्षा थी। आसान विषयों की परीक्षा होने के बाजवूद बोर्ड के अफसर परीक्षा के दौरान जिले के शिक्षाधिकारियों के संपर्क में बने रहे।
बता दें कि, मंगलवार को बोर्ड की सख्ती से डेढ़ लाख परीक्षार्थी गणित की परीक्षा में गैरहाजिर रहे थे। बुधवार तक प्रदेश भर में 65 प्रॉक्सी परीक्षार्थी पकड़े जा चुके हैं। इन सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इनमें गाजीपुर में 18 एवं बलिया में 15 मुन्नाभाई शामिल हैं। आगरा से पांच फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए हैं। प्रयागराज और आजमगढ़ से चार-चार एवं प्रतापगढ़ व गोरखपुर से तीन-तीन साल्वर शामिल हैं। भदोही व जौनपुर से दो-दो मुन्नाभाई शिकंजे में आए हैं। सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। सभी को जेल भेजा जा चुका है।
यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने बताया कि अधिकारियों की सक्रियता से नकल माफियाओं पर शिकंजा कसा जा सका है। सभी अधिकारी परीक्षा तक निरंतर सतर्कता बरते रहेंगे। इस काम में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन भी पूरा सहयोग कर रहा है।
बोर्ड सचिव ने बताया कि शुक्रवार को सेकेंड पाली में इंटर अंग्रेजी का महत्वपूर्ण पेपर है। इस परीक्षा में 23.5 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। ऐसे में बोर्ड नई रणनीति पर काम कर रहा है। शिक्षाधिकारियों से कहा गया है कि परीक्षा के एक दिन पहले केंद्रों का औचक निरीक्षण करें। स्ट्रांग रूमों की जांच भी की जाए। बोर्ड भी सीसीटीवी कैमरे से परीक्षा पर नजर रखेगा।