मायावती ने नए साल पर देशवासियों को दी बधाई

मायावती ने नए साल पर देशवासियों को दी बधाई

मायावती ने नए साल पर देशवासियों को दी बधाई



लखनऊ, 01 जनवरी । बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने देशवासियों को नए साल की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पिछला वर्ष चाहे जैसा गुजरा हो लेकिन आने वाला नया साल 2025 छलावा व खोटी उम्मीद वाला न हो तो बेहतर है। व्यापक जन व देशहित में उत्तर प्रदेश और देश में कानून का बेहतर राज जरूरी है।

मायावती ने नव वर्ष के पहले दिन जारी विज्ञप्ति में कहा कि देश के 140 करोड़ लोग यह नहीं पूछते हैं कि देश के कल्याणकारी संविधान के तहत सरकार ने उनके लिए क्या किया, किन्तु फिर भी सरकार को अपनी नीयत, नीति व गुड गवर्नेंस आदि से उन सबके लिए 'अच्छे दिन' लाकर यह जरूर साबित कराना चाहिए कि वह जनहितैषी है, क्योंकि देश इंसान से ही बनता और संवरता है। उन्होंने कहा कि नये साल की बधाई में खासकर देशवासियों के लिए नई खुशियां व नई उम्मीद की किरण जरूर निहित होनी चाहिए। वरना यह केवल औपचारिकता ही कही जाएगी। ऐसी रुखी-सुखी औपचारिकताओं का निर्वहन लोग नहीं चाहते हैं क्योंकि इससे वास्तविकता में देश आगे बढ़ने वाला नहीं है। वे चाहते हैं कि उनको उनकी मेहनत का सही फल मिलना चाहिए, सरकार यह सुनिश्चत करे। ------------