बजरंग दल के कार्यकर्ता 25 अप्रैल को देशभर में करेंगे विरोध प्रदर्शन
बजरंग दल के कार्यकर्ता 25 अप्रैल को देशभर में करेंगे विरोध प्रदर्शन

लखनऊ,23 अप्रैल (हि.स.)। बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निन्दा की है। उन्होंने कहा कि इस्लामिक जिहादियों ने जिस प्रकार नाम पूछकर नृशंस हत्या की यह घोर निंदनीय है। इस घटना से पूरे देश के नागरिक गुस्से में है। इस घटना पर आक्रोश व्यक्त करने के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ता 25 अप्रैल को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेंगे।
लखनऊ क्षेत्र शिक्षक प्रशिक्षण वर्ग में हिस्सा लेने आये नीरज दौनेरिया ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि एक सोची समझी साजिश के तहत सीएए, एनआरसी, समान नागरिक संहिता, जनसंख्या नियंत्रण कानून, वक्फ बोर्ड बिल इन सब देशहित के कानूनों के विरूद्ध इस देश का मुसलमान विरोध करता है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के बजरंग दल के क्षेत्र संयोजक ने बताया कि 25 अप्रैल को पूर्वी उत्तर प्रदेश के सभी चारों प्रान्तों के जिला केन्द्रों पर बजरंग दल के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे।
विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अम्बरीश सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हमें अपने देश के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है। दुष्ट दलन होगा ही, वह दुष्ट चाहे व्यक्ति हो, चाहे कोई देश और चाहे उन्हें मौन, मुखर, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष समर्थन करने वाले राष्ट्रघाती तत्व यह समय तंज कसने का नहीं, अपनों पर भरोसा करने का है। हम सब हिन्दू एक हैं।