ट्रिपल आईटी ने एनईपी अनुरूप पाठ्यक्रम विकसित किया
राष्ट्रपति 10-11 और प्रधानमंत्री 29-30 जुलाई को करेंगे सम्बोधित
प्रयागराज, 05 जुलाई । भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) इलाहाबाद ने वर्तमान सत्र 2023-24 से ही नई शिक्षा नीति (एनईपी) आधारित पाठ्यक्रम लागू करने के लिए तैयारी पूर्ण कर ली है। इसकी घोषणा संस्थान के निदेशक प्रो मुकुल शरद सुतावने ने बुधवार को प्रशासनिक भवन सभागार में शिक्षकों को नई शिक्षा नीति के अनुपालन पर एक विशेष सत्र को सम्बोधित कर किया।
निदेशक ने कहा कि सरकारी दिशा निर्देशों के अनुसार संस्थान ने नयी शिक्षा नीति के अनुरूप पाठ्यक्रम को विकसित कर लिया है। जिसको इसी शैक्षिक सत्र से क्रियान्वयन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि एनईपी भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऐतिहासिक नीति, शिक्षा के लिए एक व्यापक और परिवर्तनकारी दृष्टिकोण की वकालत करती है। उन्होंने योग्यता-आधारित शिक्षा, बहु-विषयक शिक्षा और कौशल विकास पर जोर देते हुए बताया कि एनईपी का लक्ष्य समाज में सार्थक योगदान देने में सक्षम पूर्ण व्यक्तियों का पोषण करना है।
उन्होंने कहा कि नया पाठ्यक्रम एक नवीन शिक्षण रूपरेखा सामने लाता है जो यह सुनिश्चित करता है कि छात्रों को विभिन्न विषयों को शामिल करते हुए एक अच्छी तरह से शिक्षा प्राप्त हो। उन्होंने नवीन शिक्षाशास्त्र के साथ पाठ्यक्रम डिजाइन में मल्टी, इंटर, ट्रांस-डिसिप्लिनरी दृष्टिकोण के साथ लचीली और सशक्त शिक्षा प्रणाली पर प्रकाश डाला। ट्रिपल आईटी ने एनईपी-प्रेरित और शिक्षण परिणाम आधारित पाठ्यक्रम (एलओबीसी) का विकास शुरू किया है।
निदेशक ने शिक्षकों को बताया कि संस्थान की विजिटर और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 और 11 जुलाई को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में उच्च शिक्षा संस्थानों द्वारा एनईपी कार्यान्वयन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान सभी निदेशकों और कुलपतियों को सम्बोधित करेंगी। भारत के प्रधानमंत्री 29 और 30 जुलाई को प्रगति मैदान, नई दिल्ली में अखिल भारतीय शिक्षा समागम में एनईपी पर सभी केंद्रीय संस्थानों के प्रमुखों को भी सम्बोधित करेंगे।