मुख्यमंत्री ने पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया की मौत पर जताया शोक

मुख्यमंत्री ने पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया की मौत पर जताया शोक

मुख्यमंत्री ने पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया की मौत पर जताया शोक

रायपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)।जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के टूरिस्ट हॉटस्पॉट पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रहने वाले एक कारोबारी दिनेश मिरानिया की मौत हो गई है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, हमले में गंभीर रूप से घायल दिनेश मिरानिया की इलाज के दौरान मौत हो गई।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर अपने शोक सन्देश में कहा है कि पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में रायपुर के दिनेश मिरानिया के निधन की भी दुःखद खबर है। दुःख की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। अधिकारियों को हर संभव सहयोग करने के निर्देश दिये गये हैं। आतंकियों द्वारा किए गए इस कृत्य की जितनी निंदा की जाए, कम है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।