अवैध कोचिंग संचालक मारूफ पर कसा शिकंजा, जिला प्रशासन ने सीज किया तीनो कोचिंग संस्थान

जिला प्रशासन ने सीज किया तीनो कोचिंग संस्थान

अवैध कोचिंग संचालक मारूफ पर कसा शिकंजा, जिला प्रशासन ने सीज किया तीनो कोचिंग संस्थान

कोचिंग संचालक मारूफ पर प्रशासन ने शिकंजा कसते हुए उसके द्वारा संचालित सुपर क्लाइमैक्स अकैडमी प्राइवेट लिमिटेड मनमोहन पार्क की दो शाखाओं व सुपर क्लाइमैक्स अकैडमी प्राइवेट लिमिटेड लक्ष्मी चौराहा की एक शाखा पर कार्यवाही करते हुए एडीएम और सीओ कर्नलगंज की उपस्थिति में सरकारी ताला जड़ दिया

डीआईओएस और जिला प्रशासन की इस कार्रवाई को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए छात्रनेता नीरज प्रताप सिंह ने कहा कि हमारा आंदोलन शिक्षा माफिया मारुफ़ के गिरफ्तारी तक जारी रहेगा हम उम्मीद करते हैं कि प्रशासन उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर हम पीड़ित छात्रों को न्याय देने का कार्य करेगा, वही छात्र नेता संदीप वर्मा और दुर्गेश प्रताप सिंह ने कहा तब तक यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक मारुफ़ और उसके गुर्गो की गिरफ्तारी नहीं हो जाती छात्र नेता सत्यम कुशवाहा ने कहा 4 जनवरी को छात्रसंघ भवन पर सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया है जिस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान बाबुल सिंह,सौरभ बंटी,अतुल सिंह,सत्यम कुशवाहा, आयुषराज राठौर,चंद्रशेखर अधिकारी, वैभव सिंह,राहुल,शरदशंकर, दिव्यांश प्रताप,हरिओम आदि मौजूद रहे।