डा. भीम राव आंबेडकर का सम्मान तभी होगा जब दलितों का सम्मान होगा: अजय राय
डा. भीम राव आंबेडकर का सम्मान तभी होगा जब दलितों का सम्मान होगा: अजय राय

अमेठी, 22 अप्रैल (हि.स.)। जामों थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरे अल्प सिंह मजरे जोरावरपुर, कल्यानपुर गांव में सोमवार की देर शाम एक दलित युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। मंगलवार को भीम आर्मी के नेता और कार्यकर्ता ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके साथ खड़े होने की बात की। वहीं,कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। उन्हाेंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। कहा, बाबा साहेब डा. भीम राव आंबेडकर का सम्मान तभी होगा जब दलितों का सम्मान होगा।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जहां पर भी दलितों के साथ अत्याचार और अन्याय हो रहा है हम लोग वहां पहुंच रहे हैं। हम उन लोगों के साथ खड़े हैं। अभी प्रयागराज में एक दलित के ऊपर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया गया। आजमगढ़ में एक बेटी के साथ बलात्कार हुआ। यही नहीं रामपुर में भी दालित समाज की एक बेटी के साथ बलात्कार के बाद अमानवीकृत व्यवहार किया गया है उसे सिगरेट से दागा गया है। इसी प्रकार अमरोहा में भी एक छोटी बच्ची के साथ बलात्कार और अन्याय हुआ है। अमेठी में भी दलित युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई है।
उन्हाेंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जगह-जगह पर बाबा साहेब का सम्मान कर रही है । लेकिन वास्तव में डा.भीमराव आंबेडकर का सम्मान तब होगा जब दलितों का सम्मान होगा। जब दलितों के घर में उजाले होंगे। बीजेपी सरकार में दलितों को सताने का काम हाे रहा है।
हम सभी राहुल गांधी के सिपाही हैं। हम इन सभी दलितों के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे और कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ देंगे। न्याय दिलाएंगे। पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता दलित समाज के ऊपर होने वाले अन्याय के खिलाफ मजबूती से खड़ा है। हम भारतीय जनता पार्टी की तरह दिखावा नहीं करते हैं।