भारत के युवाओं में राष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की क्षमता : प्रो. आनंद शंकर सिंह
-ईश्वर शरण में ‘ऑरिवायर फेस्ट’ विदाई समारोह का हुआ आयोजन

प्रयागराज, 22 अप्रैल (हि.स.)। ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में बीएएलएलबी (ऑनर्स) बैच 2020-25 के लिए ‘‘ऑरिवॉयर फेस्ट ’’विदाई समारोह आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो. आनंद शंकर सिंह ने छात्रों को उनके भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया और विश्वास व्यक्त किया कि भारत के युवाओं में राष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की क्षमता है।
मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. आनंद शंकर सिंह और सेंटर फॉर लीगल एजुकेशन के संयोजक डॉ. मनोज कुमार दुबे उपस्थित थे। इस अवसर पर कार्यक्रम में विभिन्न सेमेस्टर के छात्रों द्वारा भव्य रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। प्राचार्य ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों छात्रों का पुरस्कृत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में 8वें सेमेस्टर की छात्राएं आरुषि पंथारी, अनुज्ञा पाल और मधु यादव द्वारा समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। कीर्ति कुमार, खुशी भदौरिया, शिवांश मिश्रा, शशांक पांडे ने अपनी कविता प्रस्तुत की और उत्कर्ष यादव और कृतार्थ ने अपने गीतों से सबका दिल जीत लिया। बुशरा कमाल, वसुंधरा, महिमा, रिफत ने ग्रुप सॉन्ग में अपनी प्रस्तुति दी।
डॉ. मनोज कुमार दुबे ने बताया कि विधि विभाग की अध्यापिका डॉ. प्रीति उत्तम ने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया। डॉ. मनीषा खन्ना ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम का संचालन आठवें सेमेस्टर के शिवांश श्रीवास्तव और अली जानिया ने किया। कार्यक्रम में विधि विभाग के अन्य सभी अध्यापक भी सम्मिलित रहे।