प्रयागराज: अशांति फैलाने वालों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई: एसएसपी

प्रयागराज: अशांति फैलाने वालों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई: एसएसपी

प्रयागराज: अशांति फैलाने वालों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई: एसएसपी

प्रयागराज,11 जून । जुमे की नमाज के बाद अटाला क्षेत्र में नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हुई हिंसक घटना के दोषियों को किसी भी हालत बख्शा नहीं जाएगा। बिगड़े हालात को काबू में करने के लिए भारी संख्या में फोर्स तैनात किया गया है। यह कहना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार का।

उन्होंने कहा कि नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जिस तरह से पुलिस पर पथराव किया है। इसमें आरएएफ और पुलिस के जवान घायल हुए है। वाहनों में तोड़फोड़ के पीएसी वाहन को जलाया गया है। भारी संख्या में पहुंची पीएसी, आरएएफ और पुलिस विभाग के आला अधिकारी स्थिति को नियंत्रण करने में जुटे हुए हैं। एसएसपी ने कहा कि पत्थरबाजों को पकड़ने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जाएगा। किसी भी हालत में दोषी बख्शे नहीं जाएंगे।


46 लोगों के पीछे 161 लोगों की टीम

समूचे प्रयागराज ज़िले में साज़िश रचने वाले शरारती तत्वों और अराजकता फैलाने की कुचेष्टा कर सकने वाले कुल मिलाकर अब तक 46 लोगों की फ़ेहरिस्त बनाई गई है और उनके पीछे उनकी कड़ी निगरानी के लिए 161 लोगों को मुस्तैद कर दिया गया है ताकि किसी भी गड़बड़ी की पुख़्ता सूचना मिलने पर उन्हें मुकम्मल सबूतों समेत सलाख़ों के पीछे रवाना किया जा सके।