टीजीटी-पीजीटी के लिए ऑनलाइन आवेदन 09 जून से शुरू
टीजीटी-पीजीटी के लिए ऑनलाइन आवेदन 09 जून से शुरू
प्रयागराज, 08 जून। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज द्वारा प्रदेश के सहायता प्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक एवं प्रवक्ता के लिए 09 जून से वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित है। जिसकी अंतिम तिथि 09 जुलाई होगी।
यह जानकारी बुधवार की शाम चयन बोर्ड के सचिव/परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि इसके लिए विषयवार, अनारक्षित, आरक्षित श्रेणीवार तथा वर्गवार (बालक-बालिका) रिक्त पदों के सापेक्ष चयन हेतु विज्ञापन चयन बोर्ड की वेबसाइट (डब्लूडब्लूडब्लू डॉट यूपीएसईएसएसबी डॉट ओआरजी) पर 09 जून से आमंत्रित है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी विज्ञापन से सम्बंधित सभी निर्देशों का अध्ययन कर पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के उपरांत ही आवेदन सबमिट करें।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक बालक वर्ग के लिए कुल 3213 पद हैं। जिसमें अंग्रेजी 511 पद, हिन्दी 509, गणित 508, सामाजिक विज्ञान 337, संस्कृत 264, शारीरिक शिक्षा 157, विज्ञान 499, गृह विज्ञान 139, कला 132, वाणिज्य 38, संगीत गायन 7, कृषि 47, जीव विज्ञान 49, उर्दू 12 तथा संगीत वादन के 4 पद हैं। इसके साथ ही बालिका वर्ग के लिए 326 पद हैं। जिसमें अंग्रेजी 46, हिन्दी 48, गणित 25, सामाजिक विज्ञान 46, संस्कृत 27, शारीरिक शिक्षा 13, विज्ञान 41, गृह विज्ञान 40, कला 16, संगीत गायन 16, जीव विज्ञान 1, उर्दू 1 तथा संगीत वादन के 6 पद हैं।
इसी प्रकार, प्रवक्ता बालक वर्ग के लिए कुल 549 पद हैं। जिनमें नागरिक शास्त्र 30, रसायन विज्ञान 39, भौतिक विज्ञान 38, जीव विज्ञान 47, भूगोल 51, गणित 22, अंग्रेजी 62, समाजशास्त्र 22, अर्थशास्त्र 54, इतिहास 14, हिन्दी 81, कृषि 12, शिक्षा शास्त्र 8, मनोविज्ञान 7, संस्कृत 40, कला 8 तथा वाणिज्य 14 पद हैं। इसी प्रकार बालिका वर्ग में कुल 75 पद रिक्त हैं। जिसमें नागरिक शास्त्र 5, भौतिक विज्ञान 2, जीव विज्ञान 3, भूगोल 1, अंग्रेजी 14, समाजशास्त्र 2, अर्थशास्त्र 6, इतिहास 7, हिन्दी 4, शिक्षा शास्त्र 2, मनोविज्ञान 5, संस्कृत 12, कला 6 तथा गृह विज्ञान 6 पद हैं।