आरआरबी परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए विशेष गाड़ी का संचालन
आरआरबी परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए विशेष गाड़ी का संचालन
प्रयागराज, 08 जून । रेल प्रशासन द्वारा 15 जून को आयोजित होने वाली आरआरबी परीक्षा के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए गाड़ी सं. 04175-04176 आगरा कैंट-पटना आरआरबी परीक्षा विशेष गाड़ी का संचालन करने का निर्णय लिया गया है।
उक्त जानकारी वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने देते हुए बताया है कि गाड़ी सं. 04175-04176 आगरा कैंट-पटना आरआरबी परीक्षा विशेष गाड़ी 04175 आगरा कैंट से 13 जून को एक फेरा तथा गाड़ी 04176 पटना से 15 जून को एक फेरा चलेगी। गाड़ी संरचना में एसएलआरडी 02, सामान्य श्रेणी 06, स्लीपर श्रेणी 06, एसी तृतीय श्रेणी 04, एसी द्वितीय श्रेणी 02, एसी प्रथम सह तृतीय श्रेणी 01 सहित कुल 21 आइसीएफ कोच होंगे।
उन्होंने बताया है कि यह गाड़ी आगरा कैंट से चल कर मथुरा, कासगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेन्ट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज, मीरजापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय होते हुए पटना पहुंचेगी।