प्रयागराज- SRN अस्पताल के डॉक्टरों पर गैंगरेप का आरोप, जांच के लिए कमेटी गठित
SRN अस्पताल के डॉक्टरों पर गैंगरेप के आरोप की जांच के लिए दो जांच कमेटियों का गठन किया गया है। एक जांच कमेटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर एसपी सिंह की तरफ से गठित की गई तो वहीं दूसरी जांच टीम का गठन CMO प्रयागराज डॉक्टर प्रभाकर राय ने किया है। आपको बता दें कि मिर्जापुर के एक युवक का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से प्रयागराज में हड़कंप फैल गया है। युवक ने आरोप लगाया कि आंत में समस्या के चलते उसकी चचेरी बहन को SRN अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक जून की रात डॉक्टर उसका ऑपरेशन करने के लिए ओटी में लेकर गए लेकिन ऑपरेशन के बाद वो कुछ कहना चाह रही थी, जब उस युवती को पेन और कागज दिया गया तो उसने कंपकपाते हाथों से लिखा कि डॉक्टर अच्छे नहीं है सब मिले हैं कोई इलाज नहीं किया और उसके साथ गंदा काम किया है।
युवती के लिखते हुए उसके चचेरे भाई ने वीडियो बनाया है और उसको वायरल कर दिया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य की संस्तुति पर CMO ने जिला महिला अस्पताल डफरिन में युवती का मेडिकल भी कराया है। CMO के मुताबिक जांच की रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।