भदोही में 20.37 लाख से अधिक मतदाता करेंगे 10 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

भदोही में 20.37 लाख से अधिक मतदाता करेंगे 10 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

भदोही में 20.37 लाख से अधिक मतदाता करेंगे 10 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

भदोही, 25 मई । उत्तर प्रदेश की सबसे हॉट सीट भदोही लोकसभा में शनिवार की सुबह 07 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। कुल 2084 बूथों पर 20,37,925 मतदाता अपने माताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसी बीच रेल फाटक की सुविधा न होने पर सरायकंसराय गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है।



भदोही में भाजपा-निषाद से डॉ. विनोद बिंद, इण्डिया गठबंधन से ललितेशपति त्रिपाठी और बसपा से हरिशंकर चौहान 'दादा' चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार कुल 10 उम्मीदवार चुनाव के मैदान में हैं।

मतदाताओं की संख्या को लेकर बात करें तो भदोही लोकसभा में 10,77,396 पुरूष मतदाता, 9,60,358 महिला मतदाता, 171 ट्रान्डेंजर सहित कुल 2037925 मतदाता है। इसमें 1966 पुरूष सर्विस मतदाता व 50 महिला सहित कुल 2016 सर्विस वोटर्स है। जनपद के तीनों विधान सभावार 456, ज्ञानपुर 401, औराई 396 सहित कुल 1253 मतबूथ है तो वही प्रयागराज क प्रतापपुर में 422, हण्डिया 409 सहित 831 एवं सम्पूर्ण 2084 मत बूथ केन्द्र है। जनपद भदोही में 720 मतदान केन्द्र हैं।

उल्लेखनीय है कि भदोही लोकसभा में स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी, सुरक्षित मतदान, शान्तिपूर्ण व सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह कटिबद्ध हैं।