सड़क दुर्घटनाओ में चार लोगों की मौत
सड़क दुर्घटनाओ में चार लोगों की मौत

बिजनौर, 3 दिसम्बर ( हि.स.) | ज़िले में तीन सड़क दुघर्टनाओं के चार लोगों की मौत से परिजनों मे कोहराम मच गया। पुलिस ने चारों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया है।
पहली घटना बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के सुआहेड़ी के पास दिल्ली पौड़ी नेशनल हाईवे पर मंगलवार की सुबह लगभग 7:00 बजे हुई। बिजनौर की तरफ से एक लोहे के पाइप से भरा हुआ ट्रक नजीबाबाद की ओर जा रहा था।
बताया जा रहा है कि इसी दौरान जैसे ही ट्रक हाईवे पर स्वाहेड़ी पुल के पास पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर ट्रक हाईवे के पुल से नीचे जा गिरा। इससे ट्रक चालक और लिफ्ट लेकर बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक तिलकराम (40) पुत्र गामा सिंह निवासी आदमपुर थाना शहर कोतवाली बिजनौर कहीं जाने के लिए ट्रक में लिफ्ट लेकर बैठा था, जबकि दूसरा मृतक ट्रक ड्राइवर है, जो कि रोहतक का रहने वाला था। शहर कोतवाल उदय प्रताप का कहना है कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
दुसरी घायल हल्दौर में बिजनौर नूरपुर राष्ट्रीय मार्ग पर ग्राम पावटी के निकट बाइक पर सवार दो विभागीय अधिकारी सवार होकर मीटिंग के बाद अपने घर लौट रहे थे जैसे ही उनकी बाइक ग्राम पावटी के निकट पहुंची , बाइक में पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बूढ़ा नंगला समिति के सचिव गोरव कुमार की मौत पर हो गई, उनके दूसरे साथी मोहित त्यागी गम्भीर रूप से घायल हो गए। सचिव की मौत से परिवार और विभाग में भी मातम छा गया।नूरपुर कस्बे के मौहल्ला रामनगर निवासी गौरव उम्र (35) और ताजपुर सहकारी समिति के सचिव बेरखेड़ा निवासी मोहित त्यागी एक ही बाइक पर सवार होकर घर की ओर लौट रहे थे।
उनकी बाइक जैसे ही नूरपुर मार्ग पर गांव पावटी के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे किसी वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें बूढ़ा नंगला समिति के सचिव गौरव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ताजपुर समिति के सचिव मोहित त्यागी गंभीर रूप से घायल हुए।
पुलिस ने आनन-फानन दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टर ने गौरव को मृत घोषित कर दिया।
तीसरी घटना बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के गंज चांदपुर रोड पर देर शाम उस वक्त हुई, जब हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के गांव उलेढ़ा निवासी 27 वर्षीय जोगेंद्र पुत्र यशपाल सिंह बाइक पर सवार होकर जा रहा था। बताया जा रहा है कि जैसे ही वह दारानगर गंज गांव लखीवाला के पास पहुंचा तभी सड़क पर अचानक बेसहारा पशु आ गया, जिससे बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार जोगेंद्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है की मृतक जोगेंद्र तहसील में संविदा कर्मचारी था और एसडीएम की गाड़ी भी चलाता था। जोगेंद्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और कानूनी कार्यवाही में जुट गई।