विंध्य विश्वविद्यालय निर्माण में धीमी प्रगति पर नाराज़गी, मजदूरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश

विंध्य विश्वविद्यालय निर्माण में धीमी प्रगति पर नाराज़गी, मजदूरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश

विंध्य विश्वविद्यालय निर्माण में धीमी प्रगति पर नाराज़गी, मजदूरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश

-जिलाधिकारी और कुलसचिव ने विंध्य विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया

मीरजापुर, 29 दिसंबर (हि.स.)। मड़िहान तहसील में निर्माणाधीन राज्य विंध्य विश्वविद्यालय की प्रगति का रविवार को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और कुलसचिव प्रो. शोभा गौर ने निरीक्षण किया। धीमी प्रगति पर नाराज़गी जताते हुए उन्होंने निर्माण कार्य में तेज़ी लाने और मजदूरों की संख्या बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मुख्य मार्ग, बाउंड्री वॉल, प्रशासनिक भवन, कुलसचिव आवास, और एकेडमिक भवन के प्रथम तल को मई 2025 तक पूरा करने की हिदायत दी गई।



जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग से कहा कि समन्वय बनाकर कार्य को तय समय सीमा में पूरा करें, ताकि जुलाई 2025 से पठन-पाठन शुरू हो सके। निरीक्षण के समय अपर आयुक्त विंध्याचल मंडल डॉ. विश्राम, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।