बैंक में रुपये जमा करने आए फेरी वाले से 30 हजार रुपये ठगने के आरोप में दो अज्ञात पर केस दर्ज
बैंक में रुपये जमा करने आए फेरी वाले से 30 हजार रुपये ठगने के आरोप में दो अज्ञात पर केस दर्ज
मुरादाबाद, 25 नवम्बर (हि.स.)। थाना मूंढापांडे क्षेत्र की यूपी ग्रामीण प्रथमा बैंक शाखा में सोमवार को रुपये जमा करने आए फेरी वाले से दो अज्ञात युवकों द्वारा 30 हजार रुपये ठगने का मामला में प्रकाश में आया है। मामले में थाना मूंढापांडे प्रभारी आरपी शर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर दो अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बैंक की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश की जाएगी।
थाना मूंढापांडे क्षेत्र के नियामतपुर इकरोटिया निवासी तोताराम ने बताया कि वह गांवों में फेरी लगाकर फुटकर घरेलू समान बेचता है। वह आज सुबह थाना क्षेत्र स्थित यूपी ग्रामीण प्रथमा बैंक शाखा मूंढापांडे में लाेन के 30 हजार रुपये जमा करने आया था। उस समय काउंटर पर काफी भीड़ थी। काउंटर के पास में उसे दो अंजान युवक मिले। दोनों ने कहा कि उनके पास थैले में 500 के 10 व 100 रूपये के 300 नोट कुल चालीस हजार रुपये हैं। बैक वाले कह रहे हैं कि सारे नोट पांच सौ के दीजिए आपके रुपये जमा करने की पर्ची में सिर्फ 500 के नोटों डिटेल भरी है। इसके बाद जालसाजों ने 100 रुपये के नोट वाली तीनों गड्डी उसको दे दी और बदले में उसके पास से 500 रुपये के 60 नोट ले लिए। इसके बाद तोताराम लाइन में लग गया और देखते ही देखते दो ठग वहां से रफूचक्कर हो गए। तोताराम ने कैशियर को गड्डी देने से पहले नोट गिने तो उसमें ऊपर व नीचे 100-100 रुपये के नोट लगे थे और बीच में रद्दी थी। यह देख तोताराम बैंक में ही ठगी होने की बात कहकर शोर मचाने लगे। इससे बैंक में करीब घंटे भर अफरा-तफरी का माहौल रहा। बैंक कर्मियों और वहां मौजूद सुरक्षा गाडों ने दोनों युवकों की काफी देर तक तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली।