अब डाकघर से करा सकेंगे मोबाइल-टीवी रिचार्ज व बिजली-पानी का भुगतान
डाकघरों के प्रति लोगों का सकारात्मक नजरिया, बढ़ रहे उपभोक्ता
मीरजापुर, 11 जुलाई , देर से ही सही पर डाकघर भी अब धीरे-धीरे हाइटेक हो रहा है। बैंकिंग सुविधाओं के साथ ही ज्यादातर व्यवस्थाएं अब आनलाइन हो गई है। एक छत के नीचे सभी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अब डाकघरों में कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) की स्थापना की गई है। मोबाइल व डीटीएच रिचार्ज के साथ बिजली बिल भी डाकघर से जमा कर सकेंगे।
आजादी के बाद डाकघर सिर्फ चिट्ठी, पत्र, आवेदन भेजने तक ही सिमट गए थे। इससे लगातार डाक विभाग की धाक कमजोर हो रही थी। केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया मुहिम से जोड़कर डाकघरों को हाईटेक बनाने की कवायद शुरू की गई। ज्यादातर डाकघर नई व्यवस्था से संपन्न हो गए हैं। डाकघर हाईटेक हुए तो उपभोक्ताओं की संख्या भी बढ़ी। डाकघरों के प्रति लोगों का नजरिया काफी सकारात्मक है।
डाकघर के सीएचसी पर उपभोक्ता मोबाइल, डीटीएच रिचार्ज, बिजली, पानी, टेलीफोन, गैस का भुगतान भी करा सकेंगे। साथ ही जाति, आय, निवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, बीमा, पासपोर्ट, किसान क्रेडिट कार्ड भी बनाए जा सकेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आयुष्मान भारत योजना के लिए भी आवेदन करने की सुविधा मिलेगी।
पोस्ट मास्टर अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि प्रदेश व केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए डाकघरों में 50 कामन सर्विस सेंटर खोले गए हैं। कामन सर्विस सेंटर में डाक विभाग के ही कर्मचारी काम करेंगे।
डाकघर में यह सेंटर खुलने से आम लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा। कामन सर्विस सेंटर में सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार पैसे लिए जाएंगे।