सीबीएसई : बारहवीं का परिणाम 83.96 एवं दसवीं का 95.40 प्रतिशत

प्रयागराज में बारहवीं का 85.82 व दसवीं में 95.76 प्रतिशत परिणाम

सीबीएसई : बारहवीं का परिणाम 83.96 एवं दसवीं का 95.40 प्रतिशत

प्रयागराज, 22 जुलाई । शुक्रवार को जारी हुए सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में पूरे प्रदेश से कुल 1370 विद्यालयों से 1,47,171 बच्चों ने बारहवीं की परीक्षाएं दी। जिसका परिणाम 83.96 प्रतिशत रहा। जिसमें 81.46 प्रतिशत छात्र तथा 87.93 प्रतिशत छात्राएं हैं। इसी प्रकार दसवीं की परीक्षा में कुल 1792 विद्यालयों में 1,90,664 छात्रों ने परीक्षा दी। जिनका परिणाम 95.40 प्रतिशत रहा। जिसमें 95 प्रतिशत छात्र तथा 95.90 प्रतिशत छात्राएं हैं।

यह जानकारी क्षेत्रीय अधिकारी प्रयागराज की श्वेता अरोरा ने देते हुए बताया कि प्रयागराज जनपद से बारहवीं के परिणाम 85.82 प्रतिशत तथा दसवीं का 95.76 प्रतिशत रहा। जनपद प्रयागराज में बारहवीं की परीक्षाएं कुल 80 विद्यालयों में हुई, जिसमें 10,367 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। उक्त परीक्षा में 83.60 प्रतिशत छात्र तथा 89.36 प्रतिशत छात्राएं सफल रही। इसी प्रकार दसवीं की परीक्षा कुल 101 विद्यालयों में हुई, जिसमें 12,546 बच्चों ने परीक्षा दी। उक्त परीक्षा में छात्र 95.43 प्रतिशत तथा छात्राएं 96.40 प्रतिशत सफल रही।

लखनऊ मण्डल से बारहवीं के परिणाम 89.15 प्रतिशत तथा दसवीं का 94.04 प्रतिशत रहा। लखनऊ में बारहवीं की परीक्षाएं कुल 152 विद्यालयों में हुई, जिसमें 17,683 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। उक्त परीक्षा में 86.49 प्रतिशत छात्र तथा 91.46 प्रतिशत छात्राएं सफल रही। इसी प्रकार दसवीं की परीक्षा कुल 186 विद्यालयों में हुई, जिसमें 18,188 बच्चों ने परीक्षा दी। उक्त परीक्षा में छात्र 93.58 प्रतिशत तथा छात्राएं 94.63 प्रतिशत सफल रही।

गोरखपुर मण्डल से बारहवीं के परिणाम 81.78 प्रतिशत तथा दसवीं का 94.18 प्रतिशत रहा। बारहवीं की परीक्षाएं कुल 83 विद्यालयों में हुई, जिसमें 10,618 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। उक्त परीक्षा में 79.93 प्रतिशत छात्र तथा 94.61 प्रतिशत छात्राएं सफल रही। इसी प्रकार दसवीं की परीक्षा कुल 114 विद्यालयों में हुई, जिसमें 13,510 बच्चों ने परीक्षा दी। उक्त परीक्षा में छात्र 94.08 प्रतिशत तथा छात्राएं 94.34 प्रतिशत सफल रही।

कानपुर मण्डल से बारहवीं के परिणाम 89.84 प्रतिशत तथा दसवीं का 95.41 प्रतिशत रहा। बारहवीं की परीक्षाएं कुल 99 विद्यालयों में हुई, जिसमें 11,237 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। उक्त परीक्षा में 87.99 प्रतिशत छात्र तथा 92.57 प्रतिशत छात्राएं सफल रही। इसी प्रकार दसवीं की परीक्षा कुल 115 विद्यालयों में हुई, जिसमें 12,059 बच्चों ने परीक्षा दी। उक्त परीक्षा में छात्र 94.41 प्रतिशत तथा छात्राएं 96.15 प्रतिशत सफल रही।

वाराणसी मण्डल से बारहवीं का परिणाम 84 प्रतिशत तथा दसवीं का 92.38 प्रतिशत रहा। बारहवीं की परीक्षाएं कुल 109 विद्यालयों में हुई, जिसमें 17,172 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। उक्त परीक्षा में 81.25 प्रतिशत छात्र तथा 88.34 प्रतिशत छात्राएं सफल रही। इसी प्रकार दसवीं की परीक्षा कुल 141 विद्यालयों में हुई, जिसमें 19,241 बच्चों ने परीक्षा दी। उक्त परीक्षा में छात्र 91.73 प्रतिशत तथा छात्राएं 93.39 प्रतिशत सफल रही।