प्रयागराज के कलाकारों के संरक्षण के लिए सदैव तत्पर रहूंगी - महंत छोटी गुरु
प्रयागराज के कलाकारों के संरक्षण के लिए सदैव तत्पर रहूंगी - महंत छोटी गुरु
भारत के 72 वें गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रयागराज कलाकार एसोशिएशन ट्रस्ट *प्रयागम कलाकार कल्याण समिति *कलाकार यूनियन प्रयागराज *के संयुक्त तत्वावधान में , दिलीप जायसवाल पार्क , कीडगंज प्रयागराज में बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया !
समारोह की मुख्य अतिथि किन्नर अखाड़े की महन्त परम् पूज्य छोटी गुरु जी ने ध्वजारोहण किया और कार्यक्रम में उपस्थित सभी विधाओं के कलाकारों को अपना आशीर्वाद दिया और कहा की मै प्रयागराज के कलाकारों के संरक्षण के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी !
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रयागराज के वरिष्ठ जागरण कर्ता माननीय श्री किशन मेहता जी ने की प्रयागराज कलाकार एसोसिएशन ट्रस्ट की ओर से किशन मेहता जी को प्रयाग गौरव रत्न से सम्मानित किया गया
समारोह में प्रयागराज की प्रख्यात गायिका श्रीमती रोमा शर्मा, रागिनी सिंह, चाँद अंसारी, नवीन रावत, संजय वाष्णेय ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया !
प्रयागराज कलाकार एसोसिएशन ट्रस्ट के अध्यक्ष मनीष कुमार पटेल कोषाध्यक्ष ज्ञान शाक्य एवं प्रयागम कलाकार कल्याण समिति के अध्यक्ष जीतेन्द्र बजरंगी ,महामंत्री विक्रम तूफानी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया
समारोह को सफल बनाने में बोनी शर्मा, सौरभ कुमार "प्रिंस" , कोमल सिंह, दिनेश सिंह, गजेन्द्र सिंह , बबलू बरखा, प्रशान्त गुप्ता "गोलू" ,श्याम हनुमान, अभिषेक त्रिपाठी "दुनदुन" , गुलशेर अंसारी , सीटू सुदामा , रोहित काली , श्याम कुमार , आकाश शंकर , शीतल प्रेमी, कमल कुमार , अंशु रावत, रिषि गुप्ता, सीबू, राकेश सांई, निहाल ब्रजवासी ,, , सूरज साँई , शीतल प्रेमी , विनय जयसवाल राजू विमल "मौसिया " अभय चड्ढा, टुटूल दादा, मनोज केसरी, रवि शुक्ला , पुष्पराज सोनकर , वीरू केसरवानी, मंजीत निषाद, बलजीत निषाद, अंजनी सोनी इत्यादि लोगों ने अपना सराहनीय योगदान दिया !