2025 तक 65 हजार लोगों तक पहुंचेगा शुद्ध पानी 

2025 तक 65 हजार लोगों तक पहुंचेगा शुद्ध पानी 

2025 तक 65 हजार लोगों तक पहुंचेगा शुद्ध पानी 

जालौन, 30 दिसंबर (हि.स.)। जालौन में अमृत पेयजल योजना 2 के तहत नगर पालिका परिषद में पानी की टंकी बनने और पाइप लाइन बिछाने का काम कराया जा रहा है। इस काम का स्थलीय निरीक्षण करने सोमवार को जिले के नोडल अधिकारी झांसी मंडल के कमिश्नर विमल दुबे और जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेिय जालौन पहुंचे। जहां उन्होंने कराए जा रहे कामों की गुणवत्ता को परखा, साथ ही अधीनस्थ अधिकारियों और कार्यदायी संस्था को निर्देश देते हुए कहा कि पानी की टंकी और पाइप लाइन बिछाए जाने का काम को सही तरीके से कराया जाए, जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि काम में गड़बड़ी पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि नगर पालिका परिषद जालौन क्षेत्र में अमृत पेयजल योजना 2 का शुभारंभ 25 अक्टूबर 2023 को किया गया था, इस पेयजल योजना को 4560.61 लाख रुपए की लागत से कराया जा रहा है, जिसे 2022-23 में स्वीकृत किया गया था। इसके तहत जालौन नगर में अमृत पेयजल योजना 2 के तहत 9 नए टयूबवेल, 2 रिवोर ट्यूबवेल, 3 अवर जलाशय, 3 उच्च जलाशय, का निर्माण कराया जा रहा है, साथ ही नगर में 120 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने का काम कराया जा रहा है। जिससे 14586 घरों में पेयजल कनेकशन पहुंचाया जा सके। जालौन में चल रहे अमृत 2 योजना के कार्मों की गुणवत्ता को झांसी मंडल के कमिश्नर विमल दुबे ने परखा और मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया, साथ ही किन-किन इलाकों में पाइप लाइन बिछाए जाएगी, उसको को भी देखा । किस क्वालिटी की पाइप लाइन बिछाए जा रही, उसकी गुणवत्ता को भी जांचा। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन टंकी का भी जायजा लिया।

कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद मंडलायुक्त विमल दुबे ने बताया कि अमृत पेयजल योजना 2 के तहत कराए जा रहे कामों का निरीक्षण किया गया है, उन्होंने बताया कि जालौन नगर के लोगों को शुद्ध पानी मिल सके, इसके तहत यह काम करता जा रहा है। नगर में 120 किलोमीटर तक पाइपलाइन बिछाए जाने का काम किया जा रहा है, साथ ही कल 11 ट्यूबवेल को लगाया जा रहा है, जिसमें 9 नए और 2 रिबॉर है, जिसके माध्यम से 65000 से ज्यादा की आबादी को शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जाएगा, उन्होंने कहा कि परियोजना सही समय से चल रही है, जिसका लक्ष्य जुलाई 2025 तक रखा गया है और जल्द से जल्द यह काम पूरा हो जाएगा।