अनुप्रिया पटेल की मांग, दिल्ली में स्थापित की जाय सरदार पटेल की समाधि
अनुप्रिया पटेल की मांग, दिल्ली में स्थापित की जाय सरदार पटेल की समाधि
लखनऊ, 31 अक्टूबर। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने मांग की है कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्मृति में देश की राजधानी में एक राष्ट्रीय स्मारक का निर्माण हो एवं उनकी समाधि स्थल दिल्ली में स्थापित की जाए। श्रीमती पटेल ने लौह पुरुष सरदार पटेल की 146वीं जयंती के उपलक्ष्य में अपने संसदीय क्षेत्र में भरुहना चौराहा स्थित पटेल चौक पर आयोजित समारोह के दौरान यह मांग की।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर अपना दल (एस) की तरफ से प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सरदार पटेल जयंती समारोह का आयोजन किया गया।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि हम सभी देशवासी लौह पुरुष सरदार पटेल के प्रति कृतज्ञ हैं। आज हमें एक जिम्मेदार नागरिक बनने का संकल्प लेना चाहिए। यही लौह पुरुष के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सरदार पटेल का विराट व्यक्तित्व हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। देश की आजादी एवं देश को एक सूत्र में पिरोने में सरदार पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। देश के चहुंमुखी विकास, अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति एवं किसानों के विकास के लिए लौह पुरुष के महान कार्य सदैव अनुकरणीय रहेंगे। पटेल ने कहा कि आपका त्यागमय जीवन ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत-अखंड भारत’ के निर्माण के लिए सदैव प्रेरणा देता रहेगा और अपना दल (एस) सदैव आपके बताए मार्ग पर चलता रहेगा।
प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जयंती समारोह का आयोजन
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने बताया कि कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर अपना दल एस की तरफ से प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों में जयंती समारोह का आयोजन किया गया एवं इस बाबत पार्टी मुख्यालय लखनऊ से बकायदा प्रभारियों की जिम्मेदारी तय की गई।
उन्होंने बताया कि सोरांव में प्रदेश अध्यक्ष डॉ.जमुना प्रसाद सरोज, सेवापुरी में विधायक नील रतन पटेल, बहेड़ी में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राम लखन पटेल और सोनभद्र के दुद्दी में विधायक हरीराम चेरो कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं मड़ियाहूं में विधायक डॉ लीना तिवारी, सेवापुरी में नील रतन पटेल, प्रतापगढ़ में विधायक राजकुमार पाल, खलीलाबाद में राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल जयंती समारोह में हिस्सा लिया।
इसी प्रकार शोहरतगढ़ में विधायक चौधरी अमर सिंह, बस्ती सदर में हेमंत चौधरी, महादेवा में राजेंद्र प्रसाद पाल, बछरावां में विधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक चौबे, रोहनिया में युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय चौरसिया सहित सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों के नेतृत्व में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया।