पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा की याद में निकला सद्भावना मार्च

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा की याद में निकला सद्भावना मार्च

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा की याद में निकला सद्भावना मार्च

प्रयागराज: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने सद्भावना मार्च निकाला। पूर्व शहर अध्यक्ष नफीस अनवर एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता हसीब अहमद के संयुक्त नेतृत्व में सद्भावना मार्च करेली बैरियर चौराहे से शुरू होकर अटाला चौराहा, मीरापुर गोलपार्क के सामने से होते हुए गांधी की प्रतिमा पर समाप्त हुआ। कार्यकर्ताओं ने कहा कि दश में जिस तरह सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश हो रही है, वह दुखदायी है। सद्भावना मार्च के माध्यम से कांग्रेस सद्भाव कायम रखने का संदेश दे रही है। नफीस अनवर ने कहा कि इंदिरा गांधी में जवाहर लाल नेहरू जैसा आदर्शवाद और सरदार पटेल जैसा व्यवहार कुशलता का गुण था। उन्होंने गरीबों, दलितों, अल्पसंख्यकों सहित समाज के दबे-कुचले वर्ग का विकास किया। उनकी कमी देश को हमेशा महसूस होगी। कांग्रेसियों ने अपने प्रिय नेता इंदिरा गांधी की चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 

इस दौरान: नफीस अनवर, हसीब अहमद, गौरव पाण्डेय, मो०हसीन, दरख्शा कुरैशी, सिब्बतैन बब्लू, उदय यादव, नफीस कुरैशी, मोहित कुमार, शकूर अहमद, अल्कशा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे