भैया दूज पर भाइयों को तिलक लगाकर बहनों ने की दीर्घायु की कामना

भैया दूज पर भाइयों को तिलक लगाकर बहनों ने की दीर्घायु की कामना

भैया दूज पर भाइयों को तिलक लगाकर बहनों ने की दीर्घायु की कामना

भैया दूज का त्योहार शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी दीर्घायु की कामना की। इस दौरान सड़कों पर जाम लगा रहा। रोडवेज बसों की किल्लत भी झेलनी पड़ी।

भैया दूज पर बहनों ने अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। भाइयों ने अपनी बहनों को आकर्षक उपहार दिए। विवाहित बहनें अपने मायके गईं और भाइयों को तिलक लगाया तो कई भाई अपनी बहनों की ससुराल पहुंचे। बाजारों में भी उपहार खरीदने वाले लोगों की भीड़ लगी रही। बच्चों ने भी भैया दूज के त्योहार का पूरा आनंद लिया। भैया दूज पर बहनों को उनके भाइयों से मिलाने के लिए रोडवेज ने ज्यादा से ज्यादा बस चलाने का दावा किया था, लेकिन शनिवार को रोडवेज बसों की कमी से बहनों और भाइयों को परेशानी का सामना करना पड़ा। भैंसाली बस अड्डा और सोहराब गेट बस अड्डे पर लोग अपने गंतव्य तक जाने के लिए बसों की तलाश करते रहे। सड़कों पर भी वाहनों की संख्या ज्यादा होने से जगह-जगह जाम लगा रहा। यातायात पुलिस के साथ ही रिक्रूट सिपाहियों की ड्यूटी भी मेरठ शहर के चौराहों पर लगाई गई। सिवाया टोल प्लाजा पर पूरे दिन वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। पुलिस अधीक्षक यातायात जितेंद्र श्रीवास्तव ने ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए शहर का दौरा किया।