केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज राजस्थान दौरे पर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज राजस्थान दौरे पर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज राजस्थान दौरे पर

सिरोही, 17 अप्रैल)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज  को माउंट आबू स्थित ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के शांतिवन परिसर में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे। यह सम्मेलन "सुरक्षा सेवा प्रभाग के आंतरिक जागृति से आत्म सशक्तिकरण" विषय पर आधारित है, जिसमें देशभर से अनेक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। संस्थान की ओर से शाह के स्वागत के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं, वहीं प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने भी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है।

इससे पूर्व अमित शाह बुधवार देर रात उदयपुर पहुंचे, जहां डबोक एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनका पारंपरिक मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, सांसद मदन राठौड़, सीपी जोशी, महिमा कुमारी, चुन्नीलाल गरासिया, मन्नालाल रावत सहित अनेक जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।