लखनऊ होकर गुवाहाटी से जम्मूतवी के बीच 30 जून से चलेगी स्पेशल ट्रेन

लखनऊ होकर गुवाहाटी से जम्मूतवी के बीच 30 जून से चलेगी स्पेशल ट्रेन

लखनऊ होकर गुवाहाटी से जम्मूतवी के बीच 30 जून से चलेगी स्पेशल ट्रेन
लखनऊ, 23 जून । रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए 05653 गुवाहाटी-जम्मूतवी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 30 जून से करेगा। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
 
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की मांग को देखते हुए 05653 गुवाहाटी-जम्मूतवी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 30 जून से किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार को गुवाहाटी से दोपहर 1:10 बजे चलकर अगले दिन शाम 7:50 बजे लखनऊ होते हुए तीसरे दिन दोपहर एक बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। वापसी में 05654 जम्मूतवी-गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन दो जुलाई से किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार की रात 10:45 बजे चलकर अगले दिन अपराह्न 3:30 बजे लखनऊ होते हुए तीसरे दिन रात 11:45 बजे गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
 
इसी तरह से 05651 गुवाहाटी-जम्मूतवी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 12 जुलाई से किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को गुवाहाटी से दोपहर 1:10 बजे चलकर अगले दिन लखनऊ से शाम 7:50 बजे होते हुए तीसरे दिन दोपहर एक बजे जम्मूतवी स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी में 05652 जम्मूतवी-गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 14 जुलाई से किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुुधवार को जम्मूतवी से रात 10:45 बजे चलकर अगले दिन लखनऊ से अपराह्न 3:30 बजे होते हुए तीसरे दिन रात 11:45 बजे गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें कन्फर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।
 
मऊ से बांद्रा जाने वाली स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़े
 
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की मांग को देखते हुए 09100 मऊ-बांद्रा स्पेशल ट्रेन के फेरे 24 जून से एक जुलाई तक और 09099 बांद्रा-मऊ-स्पेशल ट्रेन के फेरे 29 जुलाई तक बढ़ा दिया है। इसी तरह से 09005 बांद्रा-बरौनी स्पेशल ट्रेन अब 25 जून से और 09006 बरौनी-बांद्रा स्पेशल ट्रेन 28 जून से अतिरिक्त फेरों के लिए चलाई जाएंगी। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।