प्रधानमंत्री मोदी पांचवीं बार पहुंचे केदारनाथ धाम, कर रहे हैं रुद्राभिषेक

प्रधानमंत्री मोदी पांचवीं बार पहुंचे केदारनाथ धाम, कर रहे हैं रुद्राभिषेक

प्रधानमंत्री मोदी पांचवीं बार पहुंचे केदारनाथ धाम, कर रहे हैं रुद्राभिषेक

केदारनाथ, 05 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार सुबह केदारनाथ धाम एमआई हेलीकॉप्टर से सुबह 7.55 बजे पहुंचे। केदारनाथ धाम की यह उनकी पांचवीं यात्रा है। प्रधानमंत्री बाबा केदारनाथ की पूजा कर रहे हैं, जिसके बाद वे जलाभिषेक करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री पारंपरिक टोपी पहने हुये हैं।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। इस मौके पर राज्यपाल ले.ज.(से.नि.) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत समेत मंत्रियों ने उनका स्वागत किया। मोदी हाथ में पहाड़ी टोपी और शॉल लिए उतरे और बारी-बारी से सभी लोगों से मिले।

प्रधानमंत्री मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद आदि शंकराचार्य की समाधि स्थल जायेंगे। जहां आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि का अनावरण करेंगे। इस दौरान वे पुनर्निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण करेंगे। केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री विभिन्न पुनर्निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी करने वाले हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी की केदारनाथ धाम की पांचवीं यात्रा है। वे पहली बार 3 मई 2017 को यहां आये थे।

इन परियोजनाओं का लोकार्पण-

आदि गुरू शंकराचार्य समाधि एवं प्रतिमा

तीर्थ पुरोहितों के आवास

सरस्वती नदी के तट पर बाढ़ सुरक्षा तथा घाटों का निर्माण

मंदाकिनी नदी तट पर बाढ़ सुरक्षा के लिए भार वाहक दीवार

गरुड़चट्टी के लिए मंदाकिनी नदी पर पुल

इन कार्यों का शिलान्यास-

श्री केदारनाथ धाम में संगम घाट का पुनर्विकास एवं रैन शैल्टर शेड

प्राथमिक चिकित्सा एवं पर्यटक सुविधा केन्द्र

मंदाकिनी आस्था पथ पंक्ति प्रबंधन, मंदाकिनी वाटर एटीएम एवं मंदाकिनी प्लाजा

प्रशासनिक कार्यालय एवं अस्पताल भवन

केदारनाथ तीर्थ स्थल में संग्रहालय (म्यूजियम) परिसर

सरस्वती सिविक एमेनिटी भवन।