केदारनाथपुरी से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का शिव मंदिरों में सीधा प्रसारण

केदारनाथपुरी से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का शिव मंदिरों में सीधा प्रसारण

केदारनाथपुरी से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का शिव मंदिरों में सीधा प्रसारण

मेरठ, 05 नवम्बर । देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ पुरी में आयोजित कार्यक्रम का शुक्रवार को प्रसिद्ध शिव मंदिरों में सजीव प्रसारण किया गया। मेरठ समेत सभी जिलों में इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तराखंड स्थित केदारपुरी में आदि शंकराचार्य की प्रतिमा स्थापित की। इसके साथ ही कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। सुबह आठ बजे से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का प्रसिद्ध शिवालयों में सजीव प्रसारण किया गया। मेरठ और आसपास के सभी जिलों प्रसिद्ध शिवमंदिरों में सजीव प्रसारण के जरिए प्रधानमंत्री का कार्यक्रम दिखाया गया।

मेरठ जनपद में कैंट स्थित बाबा औघड़नाथ मंदिर, प्राचीन महादेव झारखंडी मंदिर साहपुर जदीद सरधना, पांडवेश्वर मंदिर हस्तिनापुर, प्राचीन महादेव झारखंडी मंदिर मटौर दौराला, मंनसा देवी मंदिर जागृति विहार, शिव मंदिर फतेहपुर प्रेम हस्तिनापुर, शिव मंदिर खरकाली हस्तिनापुर, पुरा महादेव मंदिर, माता भद्रकाली मंदिर हस्तिनापुर आदि में एलईडी स्क्रीन के जरिए कार्यक्रम प्रसारित किया गया। जिसमें शिवभक्तों ने अपने आराध्य भगवान आशुतोष के दरबार केदारनाथ के दर्शन किए।