मेट्रो में सफर करने वाले सावधान!
दिल्ली मेट्रो ने एक अप्रैल 2021 को एक दिन में रिकॉर्ड चालान काटे है। मेट्रो के अंदर यात्रा के दौरान मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले 529 यात्रियों का चालान काटा है। कोरोना को लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लगातार लोगों को जागरुक करता रहा है लेकिन अब दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ने के बाद मेट्रो ने चालान काटने शुरू किए हैं। फ्लाइंग स्कॉड यानी जांच दस्ता किसी भी मेट्रो में अचानक से पहुंचकर चालान काट रहा है। तो आप भी मेट्रो में सफर कर रहे हैं तो मास्क पहनना न छोड़े और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें। मेट्रो कॉरपोरेशन का कहना है कि दिल्ली में कोरोना के केस पिछले कुछ दिनों में बहुत ज्यादा बढ़े हैं और लोगों ने मास्क पहनना कम कर दिया है।